बिग बॉस 16 को होस्ट कौन करेगा, ये मुद्दा फिर से गरमा गया है. अभी तक ये कंफर्म माना जा रहा था कि शो सलमान खान होस्ट करेंगे. लेकिन अब अटकलें हैं कि सलमान खान नहीं बल्कि खतरों के खिलाड़ी के होस्ट रोहित शेट्टी ये शो होस्ट करेंगे.
रोहित शेट्टी होस्ट करेंगे बिग बॉस 16?
ये न्यूज सुनने के बाद सलमान खान के फैंस अपसेट हो गए थे. क्योंकि भाईजान के फैंस के लिए तो बिग बॉस का मतलब सलमान खान है. सलमान खान पिछले कई सालों से बिग बॉस होस्ट करते आए हैं. उनकी वजह से ही शो की टीआरपी हाई रहती है. फैंस तो सलमान खान के बिना किसी और को रियलिटी शो का होस्ट सोच भी नहीं सकते. ऐसे में रोहित शेट्टी के सलमान खान का शो होस्ट करने की खबर ने कईयों को झटका दिया है.
सामने आया बड़ा सच
लेकिन अब इस गॉसिप पर नया अपडेट भी सामने आया है. जिसमें कहा गया है कि सलमान खान ही बिग बॉस 16 होस्ट करेंगे. पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि रियलिटी शो से सलमान खान के रिप्लेस होने की खबरें गलत हैं. रोहित शेट्टी से जुड़े करीबी सूत्र ने इस रिपोर्ट को गलत बताया है. उनका कहना है कि रोहित शेट्टी को किसी ने भी रियलिटी शो के लिए अप्रोच नहीं किया है. दूसरी तरफ, चैनल ने भी इस खबर को गलत बताया है.
चलो सलमान खान के फैंस की इस खबर को सुनने के बाद खुशी सातवें आसमान पर होगी. एक बार फिर वे अपने चहेते सलमान खान को बिग बॉस के मंच पर देखेंगे. बिग बॉस का अगला सीजन बहुत जल्द ऑनएयर होने वाला है. शो का फैंस को हर साल बेसब्री से इंतजार रहता है. बात करें तो रोहित शेट्टी की तो वो खतरों के खिलाड़ी का चेहरा हैं. सालों से इस शो को होस्ट कर रहे हैं. कई बार वे बिग बॉस के मंच पर नजर आए हैं. अभी खतरों के खिलाड़ी का 12वां सीजन चल रहा है. इसके खत्म होते ही सलमान खान का रियलिटी शो टेलीकास्ट होगा.
तो एक्साइटेड हैं ना आप बिग बॉस के नए सीजन के लिए?