scorecardresearch
 

Salman Khan के शो Bigg Boss के सेट्स पर लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सेट पर आग लगने की खबर आई है. बताया जा रहा है कि बिग बॉस के सेट पर आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. यह लेवल 1 की फायर थी. बिग बॉस के सेट के किस हिस्से में आग लगी थी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बॉस के सेट पर लगी आग
  • सलमान खान करते हैं शो को होस्ट
  • कुछ समय पहले हुआ था बिग बॉस 15 का फिनाले

सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सेट पर रविवार को आग लग गई. आग लगने की खबर हर तरफ हलचल मचा दी थी. बिग बॉस के सेट पर आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं. यह लेवल 1 की फायर थी. बिग बॉस के सेट के किस हिस्से में आग लगी थी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई. साथ ही किसी भी तरह के हताहत की जानकारी भी सामने नहीं आई. 

बिग बॉस के सेट पर लगी आग

सलमान खान के शो बिग बॉस के 15वें सीजन का फिनाले कुछ समय पहले ही हुआ है. इस फिनाले का ग्रैंड प्रीमियर आयोजित किया गया था, जिसमें बिग बॉस 15 के सभी कंटेस्टेंट शामिल हुए थे. बीएमसी के मुताबिक, मुंबई के गोरेगांव में स्थित बिग बॉस के सेट्स पर रविवार दोपहर 1 बजे आग लगी थी. मौके पर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाने का काम शुरू कर दिया. इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई है. सेट्स से वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को देखा जा सकता है. 

Naagin 6 Reveiw: दुश्मनों से बचाने आ गई नागिन, पहला एपिसोड रहा हिट

तेजस्वी प्रकाश बनी थीं विनर

बिग बॉस 15 की बात करें तो इसमें करण कुंद्रा, सिम्बा नागपाल, निशांत भट्ट, शमिता शेट्टी, रश्मि देसाई और तेजस्वी प्रकाश जैसे सेलेब्स ने हिस्सा लिया था. शो में तीन महीनों से ज्यादा का समय बिताने के बाद तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस की ट्रॉफी को अपने नाम किए. साथ ही उन्हें एकता कपूर की फेमस नागिन फ्रैंचाइजी के नए सीजन 'नागिन 6' में लीड रोल करने का मौका भी मिला है. 

Advertisement

Karan Kundrra ने किसिंग सीन्स पर लगाई रोक? Tejasswi Prakash बोलीं- एक-दूसरे के काम में दखल नहीं देंगे

बिग बॉस 15 में मेकर्स ने काफी कुछ अलग करने की कोशिश की थी. इस शो के शुरू होने से पहले वूट ऐप पर बिग बॉस ओटीटी के नाम से छह हफ्ते तक एक शो को चलाया गया था. इस शो में शमिता शेट्टी, राकेश बापत, उर्फी जावेद, नेहा भसीन जैसे सेलेब्स ने हिस्सा लिया था. इसकी ओटीटी शो की विजेता दिव्या अग्रवाल बनी थीं. हालांकि बिग बॉस 15 में दिव्या को आने का मौका नहीं मिल पाया था.

इनपुट - उमेश शुक्ला

 

Advertisement
Advertisement