बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश और उनके बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा इन दिनों खबरों में छाए हुए हैं. तेजस्वी और करण टीवी इंडस्ट्री के नए सेक्सी कपल हैं. बिग बॉस से बाहर आने के बाद दोनों की केमिस्ट्री और भी ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. साथ ही दोनों का प्यार भी परवान चढ़ रहा है.
करण ने तेजस्वी पर लगाई है पाबंदी?
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश पर्सनल लाइफ में एक दूसरे के प्यार में डूबे हैं, तो वहीं दोनों की प्रोफेशनल लाइफ के चर्चे भी खूब हो रहे हैं. तेजस्वी प्रकाश टीवी की नई नागिन बन चुकी हैं. वह सीरियल 'नागिन 6' में नजर आने वाली हैं. ऐसे में खबर आई थी कि करण कुंद्रा ने तेजस्वी के ऑनस्क्रीन किसिंग सीन्स करने पर पाबंदी लगाई है. इसका कारण इनसिक्योरिटी है.
क्या Naagin 6 की वजह से Tejasswi Prakash बनीं बिग बॉस 15 की विनर? Ekta Kapoor ने बताया सच
तेजस्वी ने बताया करण को सपोर्टिव
लेकिन अब तेजस्वी प्रकाश ने इन खबरों पर रोक लगा दी है. तेजस्वी का कहना है कि उनके बॉयफ्रेंड करण काफी सपोर्टिव हैं. तेजस्वी प्रकाश ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की और कहा, 'पिछले कई सालों में मुझे अपने किसी शो में ऐसे सीन्स करने की जरूरत नहीं पड़ी. और अगर मुझे कभी ऐसा करना भी पड़ा तो यह तभी होगा जब मेरी स्क्रिप्ट उस दिशा में जाएगी.'
करण के बारे में तेजस्वी ने कहा, 'वह इंडस्ट्री में इतना समय से हैं तो समझते हैं कि अगर काम में किसी चीज की जरूरत हो तो वह महत्वपूर्ण होता है. करण बहुत प्रोफेशनल और सपोर्टिव हैं. वो कभी मेरे काम में दखल नहीं देंगे.'
Tejassswi Prakash के लिए इनसिक्योर हैं Karan Kundrra, गर्लफ्रेंड के ऑनस्क्रीन किसिंग पर लगाई रोक
मजाक कर रहे थे करण-तेजस्वी
तेजस्वी प्रकाश का कहना है कि वह और करण कुंद्रा एक दूसरे को छेड़ रहे थे. उन्होंने कहा, 'असल में करण सिर्फ मुझे यह कहकर छेड़ रहे थे कि कोई किसिंग सीन नहीं करना है, क्योंकि मैं उन्हें यह कहकर छेड़ रही थी कि उन्होंने पहले स्क्रीन पर ऐसे सीन्स किए हैं. तो सही मायने में हम दोनों के बयान मजाक में कहे गए थे. हम दोनों में से कोई भी कभी दूसरे के काम के आड़े नहीं आएगा. हम दोनों ही प्रोफेशनल्स हैं.'