scorecardresearch
 

कंटेस्टेंट के स्ट्रगल ने Ranveer Singh को किया भावुक, छलक पड़े एक्टर के आंसू

कंटेस्टेंट के इस स्ट्रगल को सुन रणवीर का दिल भर आता है. वे अपने आंसुओं को रोक नहीं पाते हैं. रणवीर वीड‍ियो कॉल के जर‍िए कंटेस्टेंट की मां से भी बात करते हैं.

Advertisement
X
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रणवीर सिंह का द बिग पिक्चर शो शुरू
  • कंटेस्टेंट की कहानी सुन भावुक हुए रणवीर

रणवीर सिंह का रियलिटी शो द बिग पिक्चर का 16 अक्टूबर को आगाज हो चुका है. शो के पहले दिन कंटेस्टेंट के साथ रणवीर का धमाकेदार खेल काफी एंटरटेनिंग रहा. उन्होंने कंटेस्टेंट को हौसला दिया और अपने हाथों से उसे जूते भी पहनाए. अब शो के दूसरे एप‍िसोड में रणवीर इमोशनल होते नजर आने वाले हैं. 

दूसरे एप‍िसोड में गोरखपुर के रहने वाले कंटेस्टेंट अभय सिंह अपनी दुखभरी कहानी सुनाते हैं. अभय की दास्तान सुन रणवीर भी भावुक हो जाते हैं. कंटेस्टेंट ने बताया कि उन्होंने 12 साल की उम्र में अपने पिता को खो दिया था. पिता की अंतिम इच्छा थी कि अभय अपने पर‍िवार को संभाले और उनके देखरेख करे. किसी तरह बचपन गुजारने के बाद उन्हें स्कूल में पढ़ाना शुरू किया जिससे घर का खर्च निकलता है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

The Big Picture: 50 लाख के सवाल पर टूटा कंटेस्टेंट का हौसला, रणवीर सिंह ने बढ़ाई हिम्मत

भावुक हुए रणवीर सिंह 

कंटेस्टेंट के इस स्ट्रगल को सुन रणवीर का दिल भर आता है. वे अपने आंसुओं को रोक नहीं पाते हैं. रणवीर वीड‍ियो कॉल के जर‍िए कंटेस्टेंट की मां से भी बात करते हैं. एक्टर ने फिल्मों में तो अपने इमोशंस खूब दिखाए हैं पर हकीकत में उन्हें पहली बार यूं इमोशनल होता देखा जाएगा. 

Advertisement

व्हाइट शर्ट-सिंपल हेयल स्टाइल, रणवीर सिंह की सादगी देख यूजर्स बोले- तबीयत ठीक है ना...

फैमिली प्लान‍िंग का भी किया जिक्र 

रणवीर सिंह का यह पहला रियलिटी शो है जिसे वे होस्ट कर रहे हैं. शो में कंटेस्टेंट से फैमिली प्लानिंग को लेकर बातचीत करते हुए रणवीर सिंह ने एक मजेदार खुलासा किया था. रणवीर सिंह ने कहा, "2-3 साल में हमारे भी बच्चे होंगे. अभय, भाईसाहब आपकी भाभी इतनी क्यूट बेबी थी न, मुझे बस ऐसी कोई देदे तो लाइफ सेट हो जाए. मैं शॉर्टलिस्ट कर रहा हूं बच्चों के नाम. अगर आप माइंड नहीं करेंगे तो यह ले लूं मैं सूर्यवीर सिंह." 


 

Advertisement
Advertisement