बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने करीब छह साल एक-दूसरे को डेट किया. इसके बाद साल 2018 में इन्होंने शादी की. दोनों ही इंडस्ट्री में पावर कपल माने जाते हैं. सोशल मीडिया पर भी दोनों एक-दूसरे के लिए पोस्ट्स लिखते हैं. इनकी शादी को करीब तीन साल पूरे होने वाले हैं. हाल ही में रणवीर सिंह ने फैमिली प्लानिंग को लेकर खुलकर बात की.
रणवीर ने कही यह बात
बता दें कि रणवीर सिंह अपना टीवी डेब्यू करने जा रहे हैं. यह गेम शो 'द बिग पिक्चर' में नजर आएंगे. यह शो कलर्स चैनल पर 16 अक्टूबर से रात 8 बजे शुरू होगा. एक कंटेस्टेंट से फैमिली प्लानिंग को लेकर बातचीत करते हुए रणवीर सिंह ने यह खुलासा किया. रणवीर सिंह ने कहा, "2-3 साल में हमारे भी बच्चे होंगे. अभय, भाईसाहब आपकी भाभी इतनी क्यूट बेबी थी न, मुझे बस ऐसी कोई देदे तो लाइफ सेट हो जाए. मैं शॉर्टलिस्ट कर रहा हूं बच्चों के नाम. अगर आप माइंड नहीं करेंगे तो यह ले लूं मैं सूर्यवीर सिंह."
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को काम के लिए सराहते नजर आते हैं. क्विज शो के दौरान रणवीर सिंह ने पत्नी दीपिका को सराहा और कहा कि उन्होंने ही मुझे टीवी डेब्यू के लिए मोटिवेट किया है. तभी मैं इसे कर रहा हूं. एक्टर ने बताया कि शूटिंग के पहले दिन मैं काफी नर्वस और एक्साइटेड था. दीपिका ने मुझे फूल भेजे और एक हाथ से लिखा नोट भेजा. उन्होंने शो के लिए मुझे विश किया था.
नेटफ्लिक्स के इस एडवेंचरस शो के साथ रणवीर सिंह करेंगे अपना डिजिटल डेब्यू
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह जल्द ही कबीर खान की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म '83' में नजर आने वाले हैं. इससे पहले एक्टर की फिल्म 'सूर्यवंशी' भी रिलीज हो रही है. दिवाली के मौके पर थिएटर्स में यह फिल्म रिलीज होगी. फिल्म में लीड रोल में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ हैं. इसके अलावा अजय देवगन भी फिल्म का हिस्सा हैं.