scorecardresearch
 

Bigg Boss 15 फिनाले में शामिल नहीं होंगे Rakhi Sawant के पति Ritesh, जानिये क्यों

बिग बॉस 15 अब फिनाले से चंद दिन दूर है. फिनाले में कौन आयेगा या नहीं. इसकी लिस्ट अभी सामने नहीं आई है. पर हां रितेश नहीं आ रहे हैं ये बात डन है. ये बात किसी और ने नहीं, बल्कि खुद रितेश ने बताई है. हाल ही में राखी सावंत के पति परमेश्वर रितेश सोशल मीडिया पर उनके के लिए वोट अपील करते दिखे थे.

Advertisement
X
राखी सावंत, रितेश
राखी सावंत, रितेश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फिनाले में राखी का साथ देने नहीं आयेंगे रितेश
  • ना आने की असली वजह क्या है?

सालों से राखी सावंत की मैरिज लोगों के लिये एक रहस्य बनी हुई थी. पर बिग बॉस 15 में राखी ने अपने पति रितेश के घर में एंट्री ली और रिश्ते को लेकर उठ रहे तमाम सवालों पर फुलस्टॉप लगा दिया. शो में लोगों को रितेश और राखी की जोड़ी काफी पसंद भी आ रही थी. पर लगता है कि बिग बॉस को रितेश घर में सही नहीं लग रहे थे. इसलिये उन्होंने रितेश को जल्द ही घर से आउट कर दिया.

क्या फिनाले में आयेंगे रितेश?

बिग बॉस 15 अब फिनाले से चंद दिन दूर है. फिनाले में कौन आयेगा या नहीं. इसकी लिस्ट अभी सामने नहीं आई है. पर हां रितेश नहीं आ रहे हैं ये बात डन है. ये बात किसी और ने नहीं, बल्कि खुद रितेश ने बताई है. हाल ही में राखी सावंत के पति परमेश्वर रितेश सोशल मीडिया पर उनके के लिए वोट अपील करते दिखे थे. इस दौरान उन्होंने कई बातों का खुलासा किया. 

लंबे इंतजार के बाद Tejasswi Prakash के पेरेंट्स से मिले Karan Kundrra, देखिये कैसा था वो खास लम्हा

इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान यूजर्स ने उनसे पूछा कि क्या वो बिग बॉस फिनाले में राखी को सपोर्ट करते दिखेंगे. इस पर रितेश ने जवाब देते हुए कहा, 'मैं फिनाले में शामिल नहीं पाउंगा, क्योंकि मैं उस समय मुंबई में नहीं हूं. फिनाले वाले दिन एक जरूरी मीटिंग है, जिसके लिये मैं ट्रैवल कर रहा होउंगा. जब मैं बिग बॉस हाउस में था, तो काफी नुकसान हुआ है. इसलिये 90% चासेंस हैं कि मैं फिनाले में नहीं आ पाउंगा.'

Advertisement

BB15 Weekend Ka Vaar: Salman Khan पर चढ़ा पंजाबी फीवर, Mika Singh संग किया भांगड़ा-बजाया ढोल

असली वजह क्या है?
इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान रितेश ने लोगों को 10 प्रतिशत शो में आने की उम्मीद दी है, लेकिन क्या ये पूरा सच है या फिर वजह कुछ और है. असल रितेश को जब घर से बेघर किया, तो इसकी एक वजह राखी के प्रति उनका बुरा बर्ताव भी था. वो जिस तरह से राखी से बात करते थे. वो किसी को पसंद नहीं था. खास कर सलमान खान को. 

सारी बातें भूला कर क्या रितेश को फिनाले में बुलाया जायेगा. ये देखने के लिये कुछ दिन तक इंतजार करना होगा. वैसे आप बताओ आप इन्हें फिनाले में देखना चाहते हैं या नहीं. 
 

 

Advertisement
Advertisement