scorecardresearch
 

राखी सावंत की शादी पर बोले उनके भाई, शादी सच्ची लेकिन बहुत लोगों ने किया इस्तेमाल

राखी सावंत के भाई राकेश सावंत ने कहा "लॉकडाउन ने राखी को बुरी तरह प्रभावित किया है और हम सभी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि कम से कम एक बार रितेश जीजू भारत आएं. रितेश विदेश में रहते है, उड़ान बंद है फिर भी वह पूरी कोशिश कर रहे हैं और लोगों को बताना चाहते हैं कि शादी झूठ नहीं है.'

Advertisement
X
राखी सावंत
राखी सावंत

राखी सावंत की शादीशुदा जिंदगी एक बार फिर से सुर्ख‍ियों में है. राखी अपने पति रितेश के आने का इंतजार कर रही हैं क्योंकि वह दुनिया को यह विश्वास दिलाना चाहती हैं कि उसकी शादी सच में हो गई है. राखी चाहती हैं कि उनके पति रितेश मीडिया के सामने आए और उनको पत्नी के रूप में स्वीकार करें.

अब उनके भाई राकेश सावंत ने ETimes को द‍िए इंटरव्यू में र‍ितेश के दिल में राखी के लिए भरे प्यार का दुनिया के सामने रखा है. राकेश ने दावा किया है कि उसकी शादी झूठ नहीं है और वह खुद शादी में शामिल थे. उन्होंने कहा, "लॉकडाउन ने राखी को बुरी तरह प्रभावित किया है और हम सभी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि कम से कम एक बार रितेश जीजू भारत आएं. रितेश विदेश में रहते है, उड़ान बंद है फिर भी वह पूरी कोशिश कर रहे हैं और लोगों को बताना चाहते हैं कि शादी झूठ नहीं है.''

देखें: आजतक LIVE TV

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

राकेश आगे कहते हैं कि रितेश जीजू राखी को बहुत प्यार करते हैं. हम सभी उसके लिए बहुत खुश हैं क्योंकि उसे आखिरकार एक अच्छा जीवनसाथी मिल गया है और वह खुश है. रितेश राखी के व्यक्तिगत जिंदगी में ज्यादा हस्तक्षेप नहीं करते हैं और वह चाहते हैं कि वह खुश रहे हमेशा.

Advertisement

लोगों ने क‍िया राखी का इस्तेमाल, र‍ितेश वैसे नहीं- राकेश 

राकेश ने आगे कहा कि रितेश बाकी सभी जैसे नहीं है, अभिषेक अवस्थी और अन्य लोगों ने राखी का उपयोग कर अपना करियर बनाने और इंडस्ट्री में प्रवेश करने के लिए किया था. राखी तब भोली थी और हम उसे बताएंगे कि वे अच्छे लोग नहीं हैं, वे उसका इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन तब वह प्यार में थी और उसने हमारी बात नहीं मानी. मुझे उम्मीद है कि इस महीने रितेश जीजू भारत आएंगे. बिग बॉस में उनके साथ रहे मैं चाहता हूं कि दर्शक देखें कि वे इतने प्यारे कपल हैं.

क्या ब‍िग बॉस के घर में आएंगे र‍ितेश?  

गौरतलब है कि राखी सावंत ने 28 जुलाई, 2019 को बिजनेसमैन रितेश से शादी की थीं. उनकी शादी की तस्वीरें कुछ ही समय में इंटरनेट पर वायरल हो गई थीं. वहीं रितेश के भारत आने को लेकर चर्चा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, रितेश ने कहा है कि उन्होंने इस महीने बिग बॉस घर के अंदर जाने की अनुमति देने के लिए शो के निर्माताओं से संपर्क किया है. हालांकि उनके भारत आने को लेकर अब तक कोई खबर नहीं है.

 

Advertisement
Advertisement