गोवा में कोरोना के बढ़ते केसेज को देखते हुए गोवा के चीफ मिनिस्टर प्रमोद सावंत ने 3 मई तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी है, बहुत से शोज हैं जो मुंबई से गोवा शिफ्ट हुए हैं शूट के लिए उनमें से एक है “मोलक्की”. आजतक से खास बातचीत में एक्ट्रेस प्रियल महाजन ने बताया “हमें एक दिन का ऑफ मिला है शूट से. यहां भी लॉकडाउन लग गया है. प्रोडक्शन से जो लोग हैं वे इसे शॉर्ट आउट करने की कोशिश कर रहे हैं. ट्राई कर रहे हैं शूट की परमिशन के लिए. देखिए अगर शूटिंग जारी रखने की इजाजत मिली तो हम शूटिंग दोबारा से शुरू करेंगे लेकिन फिलहाल शूट नहीं है हमारा.”
गोवा का शूटिंग एरिया हुआ रेड जोन
आगे प्रियल ने बताया “हम गोवा में जहां शूट कर रहे थे अब तक वहां रेड जोन एरिया है. लेकिन हम सब जरूरी प्रिकॉशन्स ले रहे हैं और सेफ्टी के साथ शूट कर रहे हैं. हम इनडोर में ही शूट कर रहे हैं, एक ही दिन हुआ है जब शूट नहीं हुआ हमारा क्योंकि अभी कुछ कन्फर्म नहीं है. अगर शूटिंग की परमिशन मिलती है तो शूट शुरू होगा नहीं तो हमें मनडे तक वेट करना होगा. हमारे हाथ में कुछ नहीं है. हम सब भी अपनी फैमिलीज से दूर रह रहे हैं जो इतना सरल नहीं है.”
सगाई के वक्त अपने प्यार का इजहार करते हुए रो पड़े थे संकेत भोसले, सुगंधा ने पोंछे आंसू, Video
शादी का सीक्वेंस रहा चैलेंजिंग
बता दें कि हाल ही में सीरियल में शादी सीक्वेंस शूट हुआ था. वो भी गोवा के बीच वाले लोकेशन पर. उस सीन के बारे में बताते हुए प्रियल ने कहा “गोवा में गर्मी बहुत है और बीच के पास शादी सीन वो भी हैवी कॉस्ट्यूम और जूलरी के साथ इतना शूट करना आसान नहीं है और कैमरे के सामने तो हमें अच्छा दीखना ही है. हम स्ट्रेस आउट नहीं दिख सकते तो भरी गर्मी में पसीने में हमने शादी का सीक्वेंस शूट किया लेकिन लोकेशन बहुत सुंदर थी.”
अलविदा बिक्रमजीत: आर्मी से रिटायर होने के बाद बने कामयाब एक्टर, ऐसा रहा सफर
तांडव जैसी वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं प्रियल
प्रियल महाजन इस समय मोलक्की सीरियल के साथ जुड़ी हुई हैं. इससे पहले वे टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी के 2 का हिस्सा रह चुकी हैं. इसके अलावा सैफ अली खान की पॉपुलर वेब सीरीज तांडव में भी वे नजर आई हैं.