scorecardresearch
 

'कुंडली भाग्य' शो में राजवीर-शौर्य में हुई हाथापाई, पड़े थप्पड़, जमकर हुआ तमाशा

हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता.

Advertisement
X
शौर्य और राजवीर में हुई घमासान लड़ाई
शौर्य और राजवीर में हुई घमासान लड़ाई

जी टीवी पर एकता कपूर के सीरियल 'कुंडली भाग्य' में आए दिन नया तमाशा खड़ा होता रहता है. सीरियल में हर कोई एक दूसरे के खिलाफ साजिश रचता ही रहता है और किसी भी बात पर इल्जाम लगाता ही रहता है. अब ऐसा ही कुछ होने जा रहा है लेकिन इस बार बात काफी आगे भी बढ़ गई है. हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम शो के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. 

भिड़ गए शौर्य-राजवीर

दोनों भाइयों की लड़ाई को करण और महेश रोकने की कोशिश करते हैं लेकिन बात काफी आगे बढ़ जाती है. बीच-बचाव करने के लिए करण शौर्य को पीछे धकेलता है और उसे भी थप्पड़ मारने लगता है. शो में दिखाया जा रहा है कि घर में मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता. शौर्य अपने ऊपर लग रहे इल्जामों को बरदाश्त नहीं कर पाता जिसके बाद वो प्रीता को सुनाने लगता है. 

राजवीर अपनी मां प्रीता पर हो रहे इस बुरे बरताव को नहीं सह पाता, इसलिए उसकी लड़ाई शौर्य से हो जाती है. दोनों के बीच घमासान लड़ाई शुरू हो जाती है जिसे देखकर घर के सभी लोग परेशान हो जाते हैं और दोनों को बचाने लगते हैं. शौर्य इसी बीच प्रीता पर भी हाथ उठाने की कोशिश करता है जिसे देखकर वहां खड़ा करण गुस्से में आ जाता है. करण शौर्य को जबरदस्त थप्पड़ मारने लग जाता है. वो शौर्य को खरी खोटी सुनाने लगता है और प्रीता पर हाथ उठाने की कोशिश को लेकर उसे मारने लगता है. 

Advertisement

करण ने दी शौर्य को धमकी

करण इसी बीच शौर्य को अपनी जायदाद से बेदखल करने की धमकी भी देता है कि इतने में उसकी मां निधि वहां पहुंच जाती है. वो करण और प्रीता पर भड़क उठती है. उसका मानना है कि प्रीता जानबूझकर शौर्य पर किसी बात का इल्जाम लगा रही है. वैसे निधि भी काफी शातिर है. वो नहीं चाहती की प्रीता की याददाश्त वापस आए, क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो प्रीता उससे उसका सारा हक छीन लेगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्रीता का लगाया हुआ शौर्य पर इल्जाम सच है या शौर्य फिर एक बार बच जाएगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement