स्टार भरत पर बहुत जल्द शुरू होने जा रहा है प्रतिज्ञा सीजन 2. सीजन 1 में प्रतिज्ञा और शो से जुड़े बाकि के सभी किरदारों ने दर्शकों का दिल जीता था और यही वजह है की प्रतिज्ञा दोबारा लौट रही है वो भी एकदम नए और अलग अंदाज में. प्रतिज्ञा का रोल निभाने वाली पूजा गौर ने इन 10 सालों में कुछ रियलिटी शोज किए और सावधान इंडिया होस्ट किया लेकिन अब वो दोबारा धमाकेदार किरदार यानि प्रतिज्ञा के रूप में कर रही हैं वापसी.
आजतक से खास बातचीत में पूजा ने बताया- ''बहुत अच्छा लग रहा है मुझे सीजन 2 से वापसी करना , ये मेरा अपना शो है और ये मेरा सबसे चहिता किरदार है और मैं दोबारा प्रतिज्ञा के किरदार को प्ले करने के लिए एक्साइटेड के साथ ही साथ नवर्स भी हूं. इस बार मेरे किरदार में बहुत चीजें अलग है क्योंकि वो इस सीजन में एक बहू या पत्नी ही नहीं बल्कि एक मां भी हैं. और अब वो वकील बन चुकी है, वो एक वर्किंग वुमन है और वो कैसे अपना काम और घर संभालती है , इसमें ये दिखाया जायेगा. कैसे वो एक मां होने के नाते सबकुछ संभालती है और कैसे सब बैलेंस करके चलती है.''
आगे पूजा ने कहा, “शो को खत्म हुए 9 साल हो गए हैं लेकिन सीजन 1 के सभी एक्टर्स के साथ काम करके ऐसा लग ही नहीं रहा है कि हमें 9 साल बीत चुके हैं. अब भी सब नया लगता है और सबके साथ काम करके बहुत ख़ुशी मिलती है.”
खुद को लकी मानती हैं पूजा गौर
अपने करियर के बारे में बात करते हुए पूजा ने कहा “प्रतिज्ञा मेरा दूसरा शो था लेकिन पॉपुलैरिटी और फेम इस शो से मिला मुझे और पहला सीजन इतना सफल होने के बाद अब उसी शो के दूसरे सीजन से वापसी करना और वो भी प्रतिज्ञा के किरदार में ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है. क्योंकि ऐसा बहुत कम लोगों के साथ होता है और 10 साल बाद मुझे ये मौका मिला है मैं बहुत लकी हूं.”
प्रतिज्ञा सीजन 1 में कृष्णा-प्रतिज्ञा की जोड़ी को बेहद पसंद किया गया था. इस पर पूजा का कहना है “लोग आज भी कृष्णा-प्रतिज्ञा की जोड़ी ऑन स्क्रीन बहुत पसंद करते हैं और ऑफ-स्क्रीन भी हम बहुत अच्छे दोस्त हैं. हमारी दोस्ती को 12 साल हो चुके हैं और अब फिर उन्हीं किरदारों को जीना और सीजन 2 में लौटकर आना हमारे लिए बेहद ख़ुशी की बात है. उम्मीद है कि इस सीजन में भी लोग प्रतिज्ञा-कृष्णा की जोड़ी को ढेर सारा प्यार दें और साथ ही प्रतिज्ञा सीजन 1 की तरह इस सीजन को भी फैंस और दर्शक हिट बनाएं.”