scorecardresearch
 

एजाज खान संग रिश्ते पर बोलीं पवित्रा पुनिया, हम जल्द ही सुनाएंगे खुशखबरी

बिग बॉस 14 की एक्स कंटेस्टेंट पवित्रा पुनिया, एजाज खान के साथ अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने हाल ही में अपने रिश्ते को लेकर एक खुलासा किया है, कि वे जल्द ही अच्छी खबर सुनाएंगी.

Advertisement
X
पवित्रा पुनिया संग एजाज खान
पवित्रा पुनिया संग एजाज खान

बिग बॉस 14 में एक नई प्रेम कहानी देखने को मिली. हम किसी और की नहीं बल्कि पवित्रा और एजाज की बात कर रहे हैं. दोनों शो के अंदर कभी लड़ते हुए नजर आए, तो कभी एक दूसरे के करीब आते नजर आएं. शो में ही दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे. बीबी हाउस में एजाज से पहले पवित्रा पुनिया घर से बेघर हो गई थीं. जिसके बाद एजाज को भी काम के सिलसिले में घर से बाहर जाना पड़ा. दोनों ने ही अपने रिश्ते को लेकर नेशनल टीवी पर काफी सारे हिंट दिए. हाल ही में अपने रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए पवित्रा पुनिया ने अपने रिश्ते को लेकर खुलासा किया है. 

देखें: आजतक LIVE TV

E-Times को दिए इंटरव्यू में किया खुलासा  

E-Times को दिए एक इंटरव्यू में पवित्रा ने खुलासा करते हुए कहा कि वे जल्द ही एक अच्छी खबर सुनाएंगी. इंटरव्यू में पवित्रा ने कहा, "हमारी एक दूसरे के लिए फीलिंग्स वास्तविक हैं और जो भी है वो सच्चाई है. नेशनल टीवी पर अपने प्यार का इजहार करने के लिए काफी हिम्मत चाहिए होती है. जब हम दोनों रियलिटी शो में थे, तो उसके दौरान कुछ भी फेक नहीं था. यहां तक ​​कि मेरे दोस्तों ने भी पूछा कि यह कितना सच है, लेकिन मैं आपको बता दूं, कोई भी फुटेज के लिए इतना कुछ नहीं करेगा. कोई भी पब्लिसिटी के लिए अपनी छवि को खराब नहीं करेगा. हमें अपने रिश्ते पर काफी यकीन है और हम इसे धीरे-धीरे आगे बढ़ाएंगे."

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, "जब हम एक महीने से ज्यादा समय के लिए एक दूसरे से अलग थे, तो यह हम दोनों के लिए सच्चाई का पल था. इसके दौरान हमारी भावनाओं में कोई भी बदलाव नहीं आया. हम एक दूसरे की देखभाल करते थे लेकिन अलग रहने से यह साफ हो गया कि यह प्यार है. पहले हमें एक दूसरे के लिए लगाव था और देखभाल महसूस होती थी, लेकिन अब हम प्यार में हैं. प्यार तब होता है जब आप जानते हैं कि आप किसी के साथ है और वह व्यक्ति आपके लिए है. हम चाहते हैं कि हमारा फ्यूचर एक अच्छे नोट पर हो. उम्मीद है, हम जल्द ही अच्छी खबर देंगे ... बहुत जल्द. प्यार एक खूबसूरत एहसास है. मुझे उनका व्यक्तित्व और जिद भी काफी पसंद है."

एजाज ने पवित्रा को बताया अच्छा इंसान 

पवित्रा से पहले एजाज ने बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा. मेरे दोस्तों ने मुझसे कहा, एजाज तुम पागल हो, घर के अंदर प्यार में मत पड़ो. मैं अपना जीवन कभी भी प्लान के मुताबिक नहीं चलाता. पवित्रा बेहद ही अच्छी इंसान हैं. वह बहुत केयरिंग है. पवित्रा मेरी अन्नपूर्णा हैं. जब वह मेरा सिर अपनी गोद में रखती है, तो वह मुझे मेरे घर कि याद दिलाती हैं. सबसे बड़ी बात जब वह मुझे छूती है तो मैं काफी शांत महसूस करता हूं."

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement