बिग बॉस 14 के सदस्य एजाज खान और पवित्रा पुनिया का रिश्ता क्या कहलाता है, ये अभी तक फैंस नहीं समझ पाए हैं. कभी दोस्ती तो कभी दुश्मनी के रंग दिखाते ये दोनों सदस्य चर्चा में बने हुए हैं. अपकमिंग एपिसोड में नॉमिनेशन को लेकर एजाज और पवित्रा में लड़ाई देखने को मिलेगी.
पवित्रा-एजाज में हुई लड़ाई
शो का जो प्रोमो सामने आया है उसमें एजाज-पवित्रा के बीच तल्खियां देखने को मिल रही हैं. वे दोनों एक-दूसरे पर जोर जोर से चिल्लाते नजर आते हैं. एजाज-पवित्रा के बीच धक्का मुक्की भी होती है. पवित्रा गुस्से में आग बबूला होती दिखी हैं. वे बार बार एजाज को मारने के लिए दौड़ रही हैं. घरवाले दोनों की इस लड़ाई में बीच बचाव कर रहे हैं. दोनों के बीच आए इस नए मोड़ को देख लगता है अब उनका लव एंगल खत्म हो चुका है.
Nominations ko lekar huyi @KhanEijaz aur #PavitraPunia ke beech anban, kya mod lega #BB14 ka yeh anokha rishta?
— COLORS (@ColorsTV) November 4, 2020
Watch tonight at 10:30 PM only on #Colors.
Catch #BiggBoss before TV on @VootSelect. @BeingSalmanKhan @PlayMPL #DaburDantRakshak @TRESemmeIndia @LotusHerbals pic.twitter.com/YVuGRAOqCg
प्रोमो वीडियो में पवित्रा एजाज को गिरगिट और एहसान फरामोश बता रही हैं. मालूम हो, ये सारा विवाद नॉमिनेशन प्रक्रिया के बाद से शुरू हुआ है. एजाज ने बतौर कैप्टन इस हफ्ते जैस्मिन भसीन को नॉमिनेशन से बचाया है. जैस्मिन को बचाते वक्त एजाज ने वजह बताते हुए कहा था कि उन्होंने 1 महीने की मेहनत के बाद मुझे शानदार हलवा खिलाया है. बस इसी बात से पवित्रा चिढ़ी हुई हैं. पवित्रा का कहना है कि उन्होंने हर दिन एजाज के खाने का ख्याल रखा है. एजाज ने जैस्मिन को सेफ करने की गलत वजह दी है.
नॉमिनेशन के बाद से ही पवित्रा एजाज से नाराज हैं. पवित्रा निक्की के सामने फूट फूटकर रोई भी थीं. इस हफ्ते जहां एजाज-पवित्रा में लड़ाई हो रही है. वहीं बीते हफ्ते दोनों रोमांटिक डेट पर गए थे. पवित्रा ने कबूला था कि वे एजाज को पसंद करती हैं. दोनों का ये रिश्ता एक बार फिर से करवट ले रहा है. देखना होगा इस बार पवित्रा-एजाज दोस्त बनते हैं या फिर उनकी दुश्मनी बरकरार रहती है.