सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) जहां जाती हैं सारी लाइमलाइट लूट ले जाती हैं. 'झलक दिखला जा 10' की लॉन्च पार्टी में भी ऐसा ही हुआ. लॉन्च पार्टी में उर्फी ने ग्लैमर का तड़का लगाया और सारी वाहवाही लूट ले गईं. हालांकि, कुछ लोग उर्फी को उनके लुक के लिये ट्रोल भी कर रहे हैं. लुक के अलावा उर्फी के बारे में बात करने की एक और वजह है. हुआ ये कि 'झलक दिखला जा 10' की पार्टी में उर्फी जावेद का सामना उनके एक्स बॉयफ्रेंड पारस कलनावत (Paras Kalnawat) से हुआ. आइये जानते हैं फिर आगे क्या-क्या हुआ.
क्या उर्फी बनेंगी झलक दिखला जा का हिस्सा?
कई दिनों से ऐसी खबरें आ रही थीं कि उर्फी जावेद 'झलक दिखला जा 10' का हिस्सा बन सकती हैं. पर उर्फी ने शो में शामिल होने से साफ मना कर दिया. वहीं अब जब उर्फी को डांस रियलिटी शो की लॉन्च पार्टी में देखा गया, तो ये कयास लगाये जा रहे हैं कि वो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ले सकती हैं. अब मुद्दे पर आते हैं.
एक वक्त था जब उर्फी जावेद और पारस कलनावत के बीच प्यार के फूल खिला करते थे. पर इनका ब्रेकअप हो गया. बेक्रअप के बाद ये दोनों हमेशा ही एक-दूसरे से मिलने से बचते रहे. पर 'झलक दिखला जा 10' की लॉन्च पार्टी में ऐसा ना हो सका. ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉन्च पार्टी में काफी देर तक उर्फी और पारस एक-दूसरे से दूर भागते रहे. पर ज्यादा देर तक ये एक-दूसरे से दूरी नहीं बना पाये.
पारस-उर्फी में हुई लड़ाई!
कहा जा रहा है कि काफी देर बाद उर्फी और पारस की नजरें एक-दूसरे से टकराईं. इसके बाद दोनों ने अच्छे से बातचीत करनी भी शुरू की, पर थोड़ी देर बाद ही ना जाने दोनों किस बात पर बहस करने लगे. उर्फी और पारस के बीच बहस होती देख झलक टीम ने दोनों को अलग कराया. इसके बाद माहौल को लाइट बनाने के लिये उन्हें बाकी झलक दिखला जा कंटेस्टेंट्स के पास भी ले गये.
अब इस बात में कितनी सच्चाई है. ये बात सिर्फ उर्फी जावेद और पारस ही बता सकते हैं.