टीवी पर दुनिया को हंसाने वाले कपिल शर्मा से अमृतसर की नर्सें खासी नाराज हैं और इनकी नाराजगी की वजह है कपिल का नया टीवी शो.
दरअसल कपिल के नए शो 'द कपिल शर्मा शो' में नर्सों का किरदार दिखाया जा रहा है. जिस तरह से कपिल के शो में नर्सो का किरदार और छवी को दिखाया जा रहा है उससे नर्से आहत हो रही हैं.
इन नर्सों का कहना है की नर्स का ये कैरेक्टर बड़ा ही बेहूदा है जिससे इन लोगों को शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है. नर्सों का कहना है कि नर्सों की समाज में अहम भूमिका है ऐसे में कपिल में शो में इसे जिस तरह से दिखाया जा रहा है वह ठीक नहीं है. इससे पूरे देश की नर्सों की भावनाओं को ठेस पहुंची है.
इतना ही नहीं कपिल शर्मा के अपने शहर में ही नर्सों ने कपिल का विरोध किया पुतला जलाया और अमृतसर शहर थाने में कपिल के खिलाफ शिकायत देकर मामला दर्ज करने की मांग की है.