scorecardresearch
 

'द कपिल शर्मा शो' में वसीम अकरम ने एक शादीशुदा महिला को किया प्रपोज

सोनी एन्टरटेनमेंट टेलीविजन के 'द कपिल शर्मा शो' में पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम अपनी पत्‍नी को प्रपोज करते नजर आएंगे...

Advertisement
X
द कपिल शर्मा शो
द कपिल शर्मा शो

आम तौर पर क्रिकेट खिलाड़ी अपनी निजी जिंदगी को लेकर रिजर्व रहते हैं और नेशनल टेलीविजन पर कभी-कभार ही ऐसा मौका आता है, जब वह अपने करीबी रिश्तों के बारे में कोई खुलासा करते हैं. लेकिन अब पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम को आप सोनी एन्टरटेनमेंट टेलीविजन के 'द कपिल शर्मा शो' में रोमांटिक अवतार में देख सकेंगे.

मशहूर तेज गेंदबाज वसीम अकरम अपनी खूबसूरत पत्नी शनियेरा के साथ पहली बार एक भारतीय शो में होंगे. कपिल ने जब उनसे उनकी प्रेम कहानी के बारे में पूछा तो वसीम ने बताया कि उनके लिए यह पहली नजर का प्यार था. उन्होंने यह भी कुबूल किया कि उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी भी किसी को प्रपोज नहीं किया, लेकिन शेनियेरा के मामले में उन्हें फौरन ही ऐसा करना था. इसलिए फिल्मी अंदाज में वसीम अपने घुटनों पर बैठे और हाथों में फूल और अंगूठी लेकर उन्हें प्रपोज किया. वह बेहद खुश हुए थे जब शनियेरा ने उनका प्रपोजल स्वीकार कर लिया.

Advertisement

कपिल ने उनसे इस खास पल को दोहराने के लिए कहा और बिना समय गंवाये वसीम ने कुछ फूल उठाये और अपने घुटनों पर बैठ गए. उन्होंने एक बार फिर शनियेरा को प्रपोज किया और वह शर्म से लाल हो उठीं. शेनियेरा ने कहा कि वह उनका प्रपोजल हमेशा स्वीकार करेंगी, क्योंकि इससे फर्क नहीं पड़ता कि वह उन्हें कितनी बार प्रपोज कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement