वैलेंटाइन डे पर दुनिया भर में कपल्स इस दिन को अपने-अपने अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं. कोई है तो आउटिंग करके, तो कोई खास तोहफे देकर. वहीं हमारे कुछ न्यूलीवेड कपल्स इंडियन आइडल 12 के सेट पर नजर आए, जहां उन सभी के आने से शो में और जान आती दिखाई दी. कलर्स टीवी ने अपनी इंस्टाग्राम पर आज के शो का प्रोमो वीडियो अपलोड किया है, जिसमें न्यूलीवेड कपल्स एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. कपल कि लिस्ट में नेहा कक्कड़ संग रोहनप्रीत सिंह, श्वेता अग्रवाल संग आदित्य नारायण और भारती सिंह संग हर्ष लिंबाचिया शामिल हैं. नेहा कक्कड़ ने हाल ही में इंडियन आइडल का प्रोमो शेयर किया है जिसे देख आप भी खूब एन्जॉय करेंगे.
नेहा कक्कड़ ने शेयर किए खास पल
नेहा कक्कड़ ने अपनी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो इंडियन आइडल के सेट से लेकर बैकस्टेज का है. आप वीडियो में देख सकते हैं नेहा ने आने वाले शो को मोस्ट स्पेशल एपिसोड का टैग दिया है, जहां उन्होंने कारण बताया और कहा कि आज उनके पति रोहनप्रीत आए. इसलिए और भी अच्छा एपिसोड है. साथ में नेहा ने बोला कि रोहन ने मेरे लिए गाना भी गाया. आप वीडियो में देख सकते हैं नेहा और रोहन ने एक दूसरे का हाथ थामा हुआ है.
उनका ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जहां उनके फैंस उनको अपनी लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं. आज शो में कुछ गेम्स भी होने वाले हैं जिन्हें देख आप काफी एन्जॉय करेंगे. वीडियो में आप देख सकते हैं सभी कपल्स एक दूसरे से सवाल पूछते नजर आते हैं, "मोहब्बत क्या है" जिस पर आदित्य नारायण बोलते हैं कि मैं अगर आग हूं, तो मोहब्बत मेरा बारूद है. वहीं आदित्य कि पत्नी श्वेता मोहब्बत को जिंदगी बताती नजर आईं.
वैलेंटाइन पर रोहन ने नेहा के नाम का बनवाया टैटू
बता दें नेहा कक्कड़ ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने बताया कि रोहन ने नेहा को सरप्राइज गिफ्ट दिया है. रोहन ने अपनी कलाई पर नेहा के नाम का टैटू बनवाया है जिसमें लिखा हुआ था "नेहूज मैन" उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. नेहा ने इसकी जानकारी देते हुए लिखा, ""मेरे वैलेंटाइन ने मुझे दुनिया का सबसे खूबसूरत तोहफा दिया है. इतना प्यार बेबी? मैंने उनसे पूछा कि बेबी, दर्द हुआ होगा? उन्होंने कहा, बिल्कुल भी नहीं. मैं नेहू बाबू के गाने गुनगुना रहा था. आप सच में नेहूज मैन हैं और मैं हमेशा के लिए आपकी हूं और रहूंगी. लव यू, बेबी. हैप्पी वैलेंटाइन्स डे डियर."