scorecardresearch
 

शादी से पहले गोवा में Mouni Roy की बैचलर पार्टी! गर्ल गैंग संग जमकर की मस्ती

आश्का ने गोवा से सिलसिलेवार कई तस्वीरें शेयर की हैं. सभी ब्लैक बाथरोब्स में एक दूसरे को गले लगाए खुश‍ियां मनाते दिखाई दिए. मौनी की एक दोस्त के हाथ में 'चलो शादी करते हैं....' 'Bride to Be' प्लेकार्ड्स भी देखा जा सकता है.

Advertisement
X
मौनी रॉय दोस्तों के साथ
मौनी रॉय दोस्तों के साथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मौनी रॉय की बैचलर पार्टी
  • गोवा में गर्ल गैंग के साथ मनाया जश्न
  • फोटोज आईं सामने

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस मौनी रॉय की शादी की चर्चा काफी समय से है. मौनी जल्द ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सूरज नांब‍ियार संग शादी करने वाली हैं. शादी से पहले मौनी अपने दोस्तों के साथ हर पल एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में उनकी दोस्त आश्का गोराड‍िया ने कुछ पार्टी फोटोज शेयर की हैं, जिन्हें देख अंदाजा लगा सकते हैं कि ये मौनी के बैचलर पार्टी की तस्वीरें हैं. 

आश्का ने गोवा से सिलसिलेवार कई तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में आश्का मौनी को गले लगाते हुए दिखीं. दूसरी तस्वीर में मौनी का पूरा गर्ल गैंग नजर आया. सभी ब्लैक बाथरोब्स में एक दूसरे को गले लगाए खुश‍ियां मनाते दिखाई दिए. मौनी की एक दोस्त के हाथ में 'चलो शादी करते हैं....' 'Bride to Be' प्लेकार्ड्स भी देखा जा सकता है. उनकी पूल पार्टी की फोटोज भी आश्का ने साझा की हैं. 

लड़कियों की शादी की उम्र 18 से 21 हुई, Balika Vadhu की आनंदी ने सरकार को कहा शुक्रिया

आश्का ने मौनी के नाम लिखा ये स्पेशल नोट 

इन तस्वीरों को शेयर कर आश्का ने मौनी के बैचलर पार्टी का हिंट भी दिया है. वे लिखती हैं- 'शानदार मह‍िलाओं के साथ और भी शानदार पल...Monobinaaa @mouniroy की खुश‍ियों का जश्न मनाते हुए, शुभकामनाएं और सिर्फ शुभकामनाएं, ये तुम्हारे लिए है Mo Mo.' आश्का ने इस फोटो के साथ अपनी सहेल‍ियों के नाम भी टैग किए हैं. मौनी ने भी तस्वीरों पर रिएक्ट करते हुए लिखा 'My Baby, मैं हम सबसे प्यार करती हूं.'

Advertisement

Kiss कंट्रोवर्सी के बाद Abhijeet Bichukale का नया ड्रामा, BB हाउस में सुसाइड की कोशिश, खाना चाहते हैं जहर

जनवरी में है शादी
 
रिपोर्ट्स हैं कि मौनी दुबई बेस्ड बिजनेसमैन सूरज नांब‍ियार के साथ सात फेरे लेने वाली हैं. दोनों ने पहले दुबई में शादी का प्लान बनाया था, पर बाद में उन्होंने इंड‍िया में ही ग्रैंड वेड‍िंग ऑर्गेनाइज करने की प्लान‍िंग की. सूत्रों की मानें तो मौनी और सूरज 26 या 27 जनवरी को हमेशा के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम लेंगे.   

 

Advertisement
Advertisement