scorecardresearch
 

टॉयलेट सीट संग पोज देना माही विज को पड़ा महंगा, यूजर्स ने किया ट्रोल

तीन बच्चों की मां माही विज कैमरे में पोज देती नजर आ रही हैं. व्हाइट टी-शर्ट और पिंक पैंट्स के साथ शूज पहने हुए हैं. जिस तरह माही विज इस टॉयलेट सीट को प्रमोट करती नजर आ रही हैं, उसे देखकर यूजर्स एक्ट्रेस को ट्रोल करने लगे हैं.

Advertisement
X
माही विज
माही विज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • माही विज हो रहीं ट्रोल
  • टॉयलेट सीट संग दिए पोज
  • यूजर्स ने लगाई जमकर क्लास

टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स अब केवल फिल्म और शोज के भरोसे नहीं रह रहे हैं. बदलते समय में वे आगे आकर अपने सर्वाइवल के लिए प्रिंट ऐड और टीवी कमर्शियल्स में आने का भी ट्राई कर रहे हैं. एक सोशल मीडिया पोस्ट के लिए वे मोटी रकम चार्ज कर रहे हैं. सोशल मीडिया ऐड्स के बारे में बात करें तो हाल ही में एक्ट्रेस माही विज ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह ब्रैंड न्यू टॉयलेट सीट का ऐड करती नजर आ रही हैं. 

यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल
तीन बच्चों की मां माही विज कैमरे में पोज देती नजर आ रही हैं. व्हाइट टी-शर्ट और पिंक पैंट्स के साथ शूज पहने हुए हैं. जिस तरह माही विज इस टॉयलेट सीट को प्रमोट करती नजर आ रही हैं, उसे देखकर यूजर्स एक्ट्रेस को ट्रोल करने लगे हैं. टॉयलेट सीट के बराबर में बैठकर माही विज पोज दे रही हैं. एक यूजर ने लिखा, "कोई पॉटी सीट पर बैठकर इतना खुश कैसे हो सकता है. मेरा मतलब है कि चाहे 10 करोड़ की भी क्यों न लगवा लो, लेकिन एक ही काम आती है ये."

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जो माही विज ट्रोल्स के निशाने पर आई हों. माही विज और जय भानुशाली ने साल 2017 में अपनी कामवाली के दो बच्चों खुशी और राजवीर को गोद लिया था. इसके दो साल बाद साल 2019 में उनके घर बेटी तारा का जन्म हुआ. काफी समय से माही और जय पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या उन्होंने अपनी बेटी के जन्म के बाद अपनी हेल्प के बच्चों को छोड़ दिया है.  

Advertisement
माही विज हुईं ट्रोल

बेटे राजवीर के 5वें बर्थडे पर साथ नहीं माही विज, खूबसूरत पोस्ट लिख दी बधाई

लिखा था ओपन लेटर
तमाम आरोपों और खबरों के आने के बाद अब माही और जय ने सोशल मीडिया पर एक ओपन लेटर के जरिए सभी को कड़ा जवाब दिया है. इस ओपन लेटर में जय और माही ने साफ कर दिया है कि वह आज भी अपने तीनों बच्चों के माता-पिता हैं. माही और जय ने अपने लेटर में लिखा था कि आप में से बहुत से लोग पूछताछ कर रहे हैं, आप में से बहुत से लोग कुछ भी मान रहे हैं, आप में से बहुत कुछ लिख रहे हैं और यह सरासर गलत है. हां हम माता-पिता हैं, फॉस्टर माता-पिता भी हैं. तारा ने एक सुंदर आशीर्वाद के रूप में हमारे जीवन में प्रवेश किया लेकिन यह खुशी और राजवीर के लिए हमारी भावनाओं को नहीं बदलता है. जब खुशी हमारे जीवन में आई, हम माता-पिता बन गए, लेकिन हम यह भी समझते हैं खुशी के लिए सभी निर्णय और पहला अधिकार उसके पिता और माता का है. 

 

Advertisement
Advertisement