scorecardresearch
 

Lock Upp Grand Finale: Prince Narula के हाथ लगा जैकपॉट, Ekta Kapoor के प्रोजेक्ट का होंगे हिस्सा

शो से जाते समय प्रिंस ने बताया कि उन्होंने कई रियलिटी शोज किये, लेकिन लॉक अप सारे शोज से काफी अलग था. इस शो पर लोग चाहें कितना भी लड़ें, लेकिन खाना सब साथ खाते थे. जो कि बहुत अच्छी बात है. इसके अलावा उन्होंने अंजलि अरोड़ा, मुनव्वर फारूकी और शिवम शर्मा को अपना फेवरेट बताया.

Advertisement
X
प्रिंस नरूला
प्रिंस नरूला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शो के कंटेस्टेंट नहीं थे प्रिंस
  • प्रिंस ने शिद्दत से पूरा किया अपना काम

Lock Upp Grand Finale: लॉक अप ग्रैंड फिनाले का शानदार आगाज हो चुका है. कड़ी मेहनत के बाद सभी कंटेस्टेंट को पछाड़ टॉप 6 में प्रिंस नरूला, मुनव्वर फारूकी, पायल रोहतगी, शिवम शर्मा, अज्मा फल्लाह, अंजलि अरोड़ा ने अपनी जगह बनाई. पर शो के फिनाले में कंगना ने प्रिंस को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया. फिनाले में आकर भी प्रिंस फिनाले का हिस्सा नहीं थे. 
 
प्रिंस नरूला के हाथ लगा जैक पॉट
प्रिंस नरूला (Prince Narula) लॉक अप में कंगना रनौत के हुकुम के इक्का बन कर आये थे. प्रिंस शो में एंट्री लेते ही इस तरह से खेले कि लगा रहा था कि वो की ट्रॉफी जीतने आये हैं. पर असल में ऐसा नहीं था. शो में प्रिंस की एंट्री एक खास मकसद से हुई थी. प्रिंस शो जीतने नहीं, बल्कि बाकी कंटेस्टेंट के लिये मुश्किल खड़े करने आये थे. प्रिंस अपने मकसद में कामयाब हुए. 

शुरू हुई Koffee With Karan 7 की शूटिंग, करण जौहर ने शेयर किया फर्स्ट लुक

अपना काम पूरी शिद्दत से निभाने के लिये प्रिंस को एक ऑफर दिया गया था. प्रिंस ने अपना काम किया और ग्रैंड फिनाले पर कंगना ने उन्हें लेकर एक बड़ा ऐलान किया. असल में प्रिंस नरूला को बालाजी टेलीफिल्म्स की तरफ से एक प्रोजेक्ट ऑफर किया गया. प्रिंस बालाजी के किस प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगे. फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है. पर इतना तय है कि ट्रॉफी ना सही, लेकिन प्रिंस ने बालाजी टेलीफिल्म्स का दिल जरूर जीत लिया है. 

Sara Ali Khan को पैसों की तंगी! रोड पर Bharti Singh संग मांग रहीं सेल्फी के बदले पैसे, जानें क्यों

अंजलि-मुनव्वर हैं फेवरेट 
शो से जाते समय प्रिंस ने बताया कि उन्होंने कई रियलिटी शोज किये, लेकिन लॉक अप सारे शोज से काफी अलग था. इस शो पर लोग चाहें कितना भी लड़ें, लेकिन खाना सब साथ खाते थे. जो कि बहुत अच्छी बात है. इसके अलावा उन्होंने अंजलि अरोड़ा, मुनव्वर फारूकी और शिवम शर्मा को अपना फेवरेट बताया. वाह भाई वाह प्रिंस को नये प्रोजेक्ट की ढेर सारी बधाई.

Advertisement
Advertisement