कंगना रनौत का शो लॉकअप हर गुजरते दिन के साथ इंटरेस्टिंग होता जा रहा है. कंगना की जेल में अब रियलिटी शो के किंग प्रिंस नरूला ने धमाकेदार एंट्री ली है. जेल में कदम रखते ही प्रिंस के बाकी कैदियों के साथ झगड़े भी शुरू हो गए हैं. प्रिंस शो में पहले दिन से धमाल मचा रहे हैं. इसी बीच अजमा फल्लाह संग प्रिंस की लड़ाई भी देखने को मिली.
प्रिंस पर अजमा ने किया पर्सनल अटैक
लॉक अप में प्रिंस को देखकर अजमा फल्लाह, नोरा फतेही संग प्रिंस के रिश्ते पर कमेंट करने लगती हैं. दरअसल, प्रिंस और नोरा सलमान खान के शो बिग बॉस में एक ही सीजन में नजर आए थे. शो में दोनों की नजदीकियां काफी बढ़ गई थीं. अजमा इसी बात को लेकर प्रिंस पर कमेंट करती हुई नजर आईं. अजमा ने प्रिंस को कहा- प्रिंस नरूला को नोरा फतेही ने भाव नहीं दिया.
अजमा फल्लाह की इस बात पर प्रिंस काफी भड़क गए और उन्होंने अजमा को वॉर्न करते हुए कहा- बेटा अगर अब तू दोबारा पर्सनल गई ना, बहुत बुरा होगा. मैं एक मैरिड मैन हूं. शट अप. प्रिंस आगे गुस्से से अजमा से कहते हैं- तेरा सारा सामान उठाकर बाहर फेंक दूंगा मैं.
Jr NTR ने ली हनुमान दीक्षा, 21 दिन रहेंगे नंगे पैर, खाएंगे सात्विक खाना
युविका चौधरी के हसबैंड हैं प्रिंस
प्रिंस नरूला अपनी लेडी लव युविका चौधरी से भी बिग बॉस 9 में मिले थे. इसी शो में प्रिंस को युविका से प्यार हुआ था. शो के बाद साल 2018 में दोनों ने ग्रैंड वेडिंग की थी. तब से अब तक दोनों अपनी सिजलिंग केमिस्ट्री से फैंस को कपल गोल्स देते हैं.
वहीं, प्रिंस के गेम की बात करें तो कई रियलिटी शोज जीतने के बाद प्रिंस नरूला ने अब कंगना रनौत के लॉक अप में एक चैलेंजर बनकर एंट्री ली है. प्रिंस के शो में आने से शो का टेम्प्रेचर हाई हो गया है. अब देखने वाली बात होगी कि लॉक अप में प्रिंस क्या धमाल मचाते हैं.