द कपलि शर्मा शो के रविवार के एपिसोड में खूब धमाल मचा. सुपरस्टार सलमान खान शो में फिल्म अंतिम को प्रमोट करने पहुंचे थे. कृष्णा अभिषेक ने अपने फनी एक्ट से सलमान खान को खूब हंसाया. कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह ऑडियंस में बैठी थीं. अपनी आदत से मजबूर कृष्णा गेस्ट सलमान खान के सामने भी अपनी पत्नी कश्मीरा शाह को रोस्ट करने से नहीं चूके.
कृष्णा अभिषेक ने किया पत्नी कश्मीरा शाह को रोस्ट
पत्नी कश्मीरा शाह को रोस्ट करने की जब बारी आई तो कृष्णा उनके पैरों में पड़ गए. कृष्णा अभिषेक के इस रिएक्शन को देख कश्मीरा शाह भी शॉक्ड हो गई थीं. वे चिल्लाती हैं. कृष्णा उनसे पूछते हैं- आपको कोई दिक्कत तो नहीं? कश्मीरा बताती हैं कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. फिर कृष्णा ने कहा- तो फिर कृष्णा को इतनी दिक्कत क्यों देती हैं? कृष्णा की ये बात सुनने के बाद वहां मौजूद लोग हंसने लगते हैं.
तलाक की चर्चा के बीच Nick Jonas का वीडियो, Priyanka Chopra ने किया रिएक्ट
कृष्णा अभिषेक यहीं नहीं रुके, सलमान खान को कॉमेडियन ने बताया कि उन्होंने उनकी सारी फिल्में देखी हैं लेकिन उन्हें कहीं प्यार ना हो जाए पसंद नहीं आई थी. जिसमें कश्मीरा शाह अहम रोल में थीं. कृष्णा ने कहा- मुझे ये फिल्म बस एक वजह से पसंद नहीं. इस पर कीकू शारदा ने पूछा क्या उनका मतलब कश्मीरा शाह से है. जवाब में कृष्णा ने कहा- नहीं चंकी पांडे. कीकू शारदा ने उन्हें बताया कि फिल्म में चंकी पांडे नहीं थे. फिर कृष्णा ने कश्मीरा शाह की तरफ हिंट करते हुए कहा- घोंचू, तू इशारे नहीं समझता क्या?
International Emmy Award 2021: अवॉर्ड जीतने से चूके वीर दास-नवाजुद्दीन सिद्दीकी, 'आर्या' भी खाली हाथ
कृष्णा और कश्मीरा शाह के बीच ये खट्टी मीठी नोंकझोंक हमें अक्सर देखने को मिलती है. कपिल शर्मा शो में सलमान खान को महेश मांजरेकर, महिमा मकवाना, आयुष शर्मा ने भी ज्वॉइन किया था. खास बात है कि कपिल के इस शो को सलमान खान प्रोड्यूस करते हैं. सलमान खान फिल्मों के अलावा टीवी पर भी अपना दबदबा बनाए हुए हैं.