scorecardresearch
 

Khatron Ke Khiladi 12: जन्नत जुबैर-कनिका मान में छिड़ी जुबानी जंग, सृति झा हुईं एलिमिनेट

खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 में इस बार एलिमिनेशन राउंड की टेंशन ज्यादा बढ़ी हुई देखने को मिली. कनिका और जन्नत के बीच अनबन हो गई. कनिका ने अपने के-मेडल पावर का इस्तेमाल करते हुए मोहित को एलिमिनेशन से सेव कर लिया. इसकी वजह उन्होंने जो बताई उस पर जन्नत जुबैर नाराज हो गईं और दोनों के बीच कहासुनी हो गई.

Advertisement
X
जन्नत जुबैर, कनिका मान
जन्नत जुबैर, कनिका मान

खतरों के खिलाड़ी सीजन 12  दर्शकों के बीच काफी फेमस हो रहा है. आए दिन शो पर बड़ी हलचल देखने को मिलती है. कभी स्टंट के दौरान कोई घायल हो जाता है तो कभी खिलाड़ियों के बीच अनबन की खबरें आती हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. इस बार खिलाड़ियों पर एलिमिनेशन की तलवार लटकी थी. इस टेंशन के बीच कनिका और जन्नत का आपस मतभेद हो गया. 

सृति की वजह से सेफ हुईं कनिका
खतरों के खिलाड़ी शो के लेटेस्ट एपिसोड में कनिका मान और निशांत भट को पेयर किया गया था. दोनों को सृति झा और राजीव अदातिया के साथ करंट और पानी का टास्क साथ में परफॉर्म करने के लिए दिया गया था. सृति ने टास्क को बीच में ही छोड़ दिया. सृति ने बताया कि वो पूरी तरह से पानी में नहीं डूब पाई, वो पैनिक कर गई. इसके अलावा और कोई रीजन नहीं है. सृति के दिए इस रीजन पर रोहित ने शॉक लग गया क्योंकि उन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी. सृति शो में अकसर ही स्ट्रॉन्ग खिलाड़ी के रूप में दिखाई दी हैं. सृति के बीच में ही टास्क छोड़ देने की वजह से कनिका-निशांत एलिमिनेशन राउंड से बच गए. 

कनिका-जन्नत की फाइट
कनिका के पास के-मेडल था. जिस वजह से कनिका एलिमिनेशन राउंड से किसी एक को सेव कर सकती थीं. एलिमिनेशन के लिए सृति झा, मोहित मलिक और जन्नत जुबैर का फाइनल लिस्ट में था. कनिका ने अपने पावर का यूज करते हुए मोहित मलिक का नाम चुना. रोहित शेट्टी के पूछने पर कि उन्होंने मोहित को ही सेव क्यों किया? इसके जवाब में कनिका ने जो जवाब दिया वो हैरान कर देने वाला था. कनिका ने कहा कि, ''मैं फीमेल कंटेस्टेंट का नाम लेना चाहती थी, लेकिन ये सही नहीं होता. अगर सृति के साथ कम्पीट करने के लिए कोई मेल खिलाड़ी होता तो.''

Advertisement

कनिका की इस बात पर रोहित ने भी उन्हें टोक दिया. रोहित ने कहा, ''मेल और फीमेल के कम्पेयर की बात मत करो. हमारे पुराने खिलाड़ी दिव्यांका त्रिपाठी, करिश्मा तन्ना, तेजस्वी प्रकाश ने सबको गलत साबित किया है.'' जिसके बाद जन्नत और कनिका के बीच कहासुनी हो गई. जन्नत ने कनिका की बातों पर नाराजगी जताई और कहा, ''ये परफॉर्मेंस की बात नहीं बल्कि हम आपस में कैसा बॉन्ड शेयर करते हैं उस पर है. मैंने टास्क में अच्छा परफॉर्म किया. लेकिन आपने सोचा कि फीमेल के खिलाफ किसी फीमेल को ही कम्पीट करना चाहिए, इसलिए आपने मोहित को चुना. ये गलत है. मैं सिर्फ अपनी बात कह रही हूं.'' 

हालांकि इस गेम शो से सृति झा को ही एलिमिनेट होना पड़ा. सृति ने टास्क परफॉर्म करने से मना कर दिया जबकि जन्नत ने बखूबी इस स्टंट को पूरा किया. रोहित शेट्टी ने सृति झा के एलिमिनेशन पर हैरान जताई, क्योंकि उन्हें लगा था कि वो फिनाले तक पहुंचेंगी. 

 

Advertisement
Advertisement