scorecardresearch
 

Khatron Ke Khiladi 12: आग से खेलते, हवा में झूलते दिखे 'खतरों के खिलाड़ी 12' कंटेस्टेंट्स, सामने आया 'टिकट टू फिनाले' प्रोमो वीडियो

'खतरों के खिलाड़ी 12' शो का लगभग अंत होने को आया है. कलर्स चैनल ने शो का 'टिकट टू फिनाले' वीडियो शेयर किया है, जिसमें कंटेस्टेंट्स हवा में झूलते और आग से खेलते नजर आ रहे हैं. कहना पड़ेगा कि 'टिकट टू फिनाले' टास्क जीतना काफी मुश्किल होने वाला है.

Advertisement
X
रोहित शेट्टी, रूबीना दिलैक
रोहित शेट्टी, रूबीना दिलैक

टीवी का पॉपुलर रियलिटी स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' ने इस बार दर्शकों का और भी जबरदस्त मनोरंजन किया है. यह टीआरपी की लिस्ट में हाईएस्ट रेटिंग वाला शो बना है. इस बार भी इसे रोहित शेट्टी ने ही होस्ट किया है. जबसे शो प्रीमियर हुआ, तभी से इसको लेकर ऑडियन्स के बीच बज बना है. अपने फेवरेट टीवी सेलेब को खतरनाक स्टंट्स परफॉर्म करते देख कई बार तो फैन्स के भी पसीने छूट गए, लेकिन अब यह शो खत्म होने को आया है. चैनल ने 'टिकट टू फिनाले' प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें बाकी बचे कंटेस्टेंट्स हवा में झूलते, आग से खेलते और तेज गाड़ी चलाते नजर आ रहे हैं. 

चैनल ने शेयर किया वीडियो
वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह कंटेस्टेंट्स हेलीकॉप्टर पर लटके हैं. नीचे पानी है. एक बॉक्स में आग लग जाती है और एक कंटेस्टेंट रस्सी से बंधा हुआ वहां से बाहर निकलता है और हवा में झूलने लगता है. रोहित शेट्टी कॉमेंट्री कर रहे हैं. एक कंटेस्टेंट हवा में ही एक लंबे से जाल पर छलांग लगाता है. रूबीना दिलैक भी यह सब देखकर चीख निकल जाती है. फैन्स के बीच कलर्स चैनल द्वारा शेयर किया यह 'टिकट टू फिनाले' वीडियो खूब चर्चा में है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

कंटेस्टेंट्स को इस तरह खतरनाक स्टंट्स करते देख फैन्स हैरान हो रहे हैं. ज्यादा लोग फैजल शेख के लिए कह रहे हैं कि वह इस शो को जीतेंगे. हालांकि, शो के मेकर्स की ओर से अबतक जीते हुए खिलाड़ी का नाम सामने नहीं आया है. फैजल शेख की जर्नी पर गौर किया जाए तो यह वाकई में काफी मुश्किल है. फैजल स्टंट्स को परफॉर्म करमे में काफी अच्छे नजर आए हैं. एक फैन का कहना है कि 'टिकट टू फिनाले' नेक्स्ट लेवल होने वाला स्टंट होगा. 

Advertisement

फैन्स अपने दिलों की धड़कनें थाम कर बैठे हैं और यह सोच रहे हैं कि आखिर इस सीजन की ट्रॉफी कौन सा कंटेस्टेंट अपने नाम करेगा. 'बिग बॉस 15' की विनर रूबीना दिलैक भी सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से एक रही हैं. कोई भी स्टंट करने से रूबीना पीछे नहीं रहीं. जन्नत जुबैर और शिवांगी जोशी की शो में खूबसूरत दोस्ती नजर आई. दोनों का क्यूट अंदाज फैन्स को काफी पसंद आया. निशांत भट्ट की स्टंट करते हुए कॉमेंट्री ने फैन्स को खूब गुदगुदाया है. देखना दिलचस्प होगा कि आखिर इस बार रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' की ट्रॉफी कौन जीतता है. 

 

Advertisement
Advertisement