Khatron Ke Khiladi 12 Release Date: टीवी का ब्लॉकबस्टर शो खतरों के खिलाड़ी अपने नए सीजन के साथ एक बार फिर लौट रहा है. खतरों के खिलाड़ी12 शो को होस्ट करने की कमान इस बार भी रोहित शेट्टी ने ही संभाली है. शो को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है. हर कोई ये जानने के लिए बेकरार है कि आखिर कब से वो अपने फेवरेट शो को देख पाएंगे.
इस दिन से शुरू होगा KKK12
...तो लीजिए आपका इंतजार खत्म हो गया है. शो की रिलीज डेट सामने आ गई है. कलर्स चैनल के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का नया प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है, जिसके साथ शो के ऑन एयर होने की डेट की अनाउंसमेंट भी कर दी गई है. आपको बिना इंतजार कराए बता देते हैं कि खतरों के खिलाड़ी 12 शो 2 जुलाई से टीवी पर दस्तक दे रहा है.
शो के प्रोमो वीडियो में रोहित शेट्टी फुल तैयारी और जोश में नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- खतरों का वार होगा इस बार नॉनस्टॉप. देखिए खतरों के खिलाड़ी, 2 जुलाई से, हर शनिवार-रविवार सिर्फ कलर्स पर.
आप भी अगर इस शो के फैन हैं तो कमर कस लीजिए और तैयार हो जाइए रोहित शेट्टी के पॉपुलर खिलाड़ियों संग खतरों से भरी एक नई जर्नी पर.
खतरों के खिलाड़ी 12 की बात करें तो इस सीजन में बिग बॉस फेम रुबीना दिलैक, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट, राजीव अदातिया दिखेंगे. इनके अलावा इंटरनेट सेंसेशन जन्नत जुबैर, फैसल शेख, डांसर तुषार कालिया समेत कई सेलेब्स रोहित शेट्टी के शो में खतरों से खेलते हुए नजर आएंगे. अब देखते हैं कौन डेयरडेविल बनकर मुश्किल स्टंट्स को शानदार तरीके से करके फैंस के दिलों को जीतता है.