scorecardresearch
 

Khatron Ke Khiladi 11: सौरभ के एलिमिनेशन पर पत्नी रिद्धिमा ने उठाए सवाल, बोलीं- क्या ये न्याय है

रिद्धिमा ने लिखा- बहुत सही कहा सौरभ राज जैन- फियर फंदा स्ट्ंट खराब या अबॉर्ट करने से मिले या फिर फ्लानिंग से, करना तो है. आपकी स्पिरिट के लिए शाबाशी. सभी के लिए एक सावल- सौरभ को सीधे एलिमिनेशन राउंड में डालना क्या सही है? क्या ये न्याय है? जबकि सौरभ ने अपने सभी स्टंट पूरे किए, फियर फंदा कभी नहीं मिला, कभी स्टंट अबॉर्ट नहीं किया.

Advertisement
X
रिद्धिमा और सौरभ
रिद्धिमा और सौरभ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सौरभ जैन हुए शो से बाहर
  • सौरभ के एलिमिनेशन पर पत्नी रिद्धिमा ने उठाए सवाल
  • फैंस को सौरभ का एलिमिनेशन लगा अनफेयर

खतरों के खिलाड़ी 11 का रविवार का एपिसोड कई सवाल खड़े कर गया. दरअसल, शो में सौरभ राज जैन का एलिमिनेशन हुआ और फैंस को ये अनफेयर लग रहा है. सौरभ की पत्नी रिद्धिमा ने भी इस पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. 

सौरभ की पत्नी ने उठाए सवाल
रिद्धिमा ने लिखा- बहुत सही कहा सौरभ राज जैन- 'फियर फंदा स्ट्ंट खराब या अबॉर्ट करने से मिले या फिर फ्लानिंग से, करना तो है.' आपकी स्पिरिट के लिए शाबाशी. सभी के लिए एक सावल- सौरभ को सीधे एलिमिनेशन राउंड में डालना क्या सही है? क्या ये न्याय है? जबकि सौरभ ने अपने सभी स्टंट पूरे किए, फियर फंदा कभी नहीं मिला, कभी स्टंट अबॉर्ट नहीं किया.

टास्क अच्छे से परफॉर्म करने पर भी एलिमिनेशन में कैसे पहुंचे सौरभ? 

दरअसल, शो में अर्जुन बिजलानी को दूसरे हफ्ते में K मेडल मिला था. इस K मेडल का फायदा था कि अर्जुन एलिमिनेशन से बच सकता था. अर्जुन के पास ऑप्शन था कि वो एक स्टंट छोड़ सकता था. उन्होंने एलिमिनेशन स्टंट छोड़ने का फैसला लिया. लेकिन बाद में रोहित शेट्टी ने ट्विस्ट देते हुए बताया कि अर्जुन अगर एलिमिनेशन स्टंट छोड़ना चाहते हैं तो उन्हें किसी एक को इस स्टंट के लिए नॉमिनेट करना होगा. 

Advertisement


खतरों के खिलाड़ी को कई सालों से क्यों रिजेक्ट कर रहें प्रिंस नरूला? बताया कब करेंगे शो

 

 

 

 

 


मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के लिए बनाया लंच, खास अंदाज में स्पेंड की रोमांटिक लंच डेट

अर्जुन सौरभ राज जैन को इसके लिए चुनते हैं. सौरभ एलिमिनेशन स्टंट अच्छे से परफॉर्म करते हैं. लेकिन हाइट की वजह से उन्हें वो स्टंट पूरा करने में थोड़ा समय ज्यादा लग जाता है और वो बाकी एलिमिनेटेड कंटेस्टेंट से ज्यादा समय ले लेते हैं. इसके बाद उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है. सौरभ  एलिमिनेशन से फैंस काफी उदास हैं. उन्हें सौरभ का एलिमिनेशन अनफेयर लग रहा है.

वहीं कुछ लोग अर्जुन को ट्रोल भी कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि अगर अर्जुन को किसी का नाम लेना ही था को वो ऐसे किसी कंटेस्टेंट का ले सकते थे, जिसने शो में अभी तक अच्छा परफॉर्म नहीं किया हो. शो में निक्की की वापसी को लेकर भी कुछ फैंस सवाल उठा रहे हैं. 

सौरभ की बात करें तो उन्हें भगवान श्री कृष्णा का रोल कर पहचान मिली. उन्होंने पत्नी रिद्धिमा संग शो नच बलिए में भी हिस्सा लिया था.

 

 

Advertisement
Advertisement