'कौन बनेगा करोड़पति' 17 अगस्त से शुरू हो रहा है, लेकिन इसके विज्ञापनों ने पहले ही सबका मन मोह लिया है. हाल ही में इसका एक और दिलचस्प विज्ञापन जारी किया गया.
विज्ञापन में दिखाया गया है कि कैसे एक शख्स अपने घर के आस-पास तमाम लाउडस्पीकर और टेंट वगैराह लगाकर एक फोन का इंतजार करता है. वह दरअसल केबीसी से अमिताभ बच्चन के फोन का इंतजार कर रहा है. क्या होता है जब खुद अमिताभ उसे फोन करते हैं, आप खुद देख लीजिए.