इस बार फेमस रियलटी शो 'बिग बॉस 9' के घर से फैशन डिजाइनर कंवलजीत सिंह बेघर हो गए. उन्होंने 'बिग बॉस 9' में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी.
'बिग बॉस 9' में सबसे सीनियर कंटेस्टेंट फैशन डिजाइनर कवलजीत सिंह रविवार रात को घर से बाहर हो गए. उन्होंने पिछले महीने ही 'बिग बॉस' के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी. ऐसा माना जा रहा है कि कंवलजीत के खराब स्वास्थ्य की वजह से उन्हें घर से बाहर का रास्ता दिखाया गया है.
कंवल ने बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद बताया कि मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं है. मैं डायबिटीज का मरीज हूं. मैंने भी घर के अंदर अपनी तरह से खेल खेला. मैंने अपने सभी काम अच्छी तरह किए.
कवलजीत ने बिग बॉस के अंदर मिल रहे खाने को अपनी खराब तबीयत का कारण बताया. उन्होंने कहा कि घर में कोई भी नियमों का पालन नहीं करता तो पूरे घरवालों को उसकी सजा मिलती है. सजा के तौर पर हमें आलू और चावल खाने को दिए जाते हैं, जो डायबिटीज के लिए जहर की तरह हैं. पिछले एलिमिनेशन में कंवलजीत के साथ रिषभ और कीथ का नाम था, जिनमें से कंवलजीत सिंह को कम वोटों के आधार पर 'बिग बॉस 9' के घर से बेघर किया गया.
इनपुट-IANS