scorecardresearch
 

महिला क्रिकेटर झूलन को अहाना कुमरा का ट्रिब्यूट, लेकिन तस्वीर देखकर यूजर्स ने किया ट्रोल

लोगों को ये बात नागवार गुजरी की झूलन जैसा दिखने के लिए अहाना ने डार्क मेकअप क्यों कराया? बहुत लोगों को ये झूलन गोस्वामी की डिसरिस्पेक्ट जैसा लगा और इसी वजह से अहाना को ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement
X
झूलन गोस्वामी, अहाना कुमरा
झूलन गोस्वामी, अहाना कुमरा

लिपिस्टिक अंडर माय बुर्का जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस अहाना कुमरा ने हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सीनियर प्लेयर झूलन गोस्वामी का सपोर्ट किया. इसके लिए उन्हें झूलन का शुक्रिया तो मिला मगर सोशल मीडिया पर अहाना को ट्रोल का सामना करना पड़ा. अहाना ने झूलन गोस्वामी के लुक में अपनी कुछ फोटोज शेयर कीं मगर इसमें झूलन जैसा दिखने के लिए उन्होंने डार्क फेस मेकअप कराया जिस कारण लोग भड़क उठे.

रंग भेद आज वैश्विक स्तर पर एक बड़ा मुद्दा बन गया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर भी लोग इसे लेकर काफी जागरुक नजर आ रहे हैं. लोगों को ये बात नागवार गुजरी की झूलन जैसा दिखने के लिए अहाना ने डार्क मेकअप क्यों कराया? बहुत लोगों को ये झूलन गोस्वामी की डिसरिस्पेक्ट जैसा लगा और इसी वजह से अहाना को ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है. 

अहाना ने क्या पोस्ट किया?

अहाना कुमरा ने झूलन गोस्वामी से मुलाकात के बाद अपने इंस्टाग्राम पर 2 दिन पहले कुछ कोलाज फोटोज शेयर कीं जिसमें वे झूलन की तरह पोज देती, और बॉल पकड़े हुए एक्शन मोड में नजर आईं. अहाना ने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा- नहीं, मैं कोई फिल्म प्रमोट नहीं कर रही हूं. ये उस महिला की तरफ से मेरी ओर से एक ट्रिब्यूट है जिसकी प्रतिभा का मैं सम्मान करती हूं. उनके साथ कुछ समय बिताकर मैंने उनके जीवन के संघर्ष और क्रिकेट के प्रति उनके पैशन के बारे में जाना. आमतौर पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम में झूलन दी के नाम से मशहूर झूलन गोस्वामी टीम में सभी की प्रिय हैं. ये फोटो सीरीज मेरी तरफ से उनके लिए एक ट्रिब्यूट है. एक दिन ऐसा भी आएगा जब एक एक्ट्रेस के तौर पर हम सारे मिथक तोड़ कर श्रेष्ठ कहानियां लोगों तक पहुंचा कर अपना उत्कृष्ट रूप पेश कर पाएंगे. अपनी कहानी मुझे बताने के लिए झूलन जी का शुक्रिया. मैं आपके श्रेष्ठ जीवन की कामना करती हूं.

Advertisement

 

लोगों को क्या है आपत्ति- 

जहां एक तरफ अहाना ने झूलन को ट्रिब्यूट दिया वहीं दूसरी तरफ लोगों ने अहाना को ही ट्रोल करना शुरू कर दिया. लोगों को इस बात की आपत्ति है कि उन्होंने झूलन जैसा दिखने के लिए डार्क फेस मेकअप करा कर झूलन का एक तरह से अपमान किया है. लोगों को ये डिसरिस्पेक्टफुल और व्यर्थ का लगा. एक शख्स ने लिखा कि अगर अहाना की जगह किसी डार्क टोन फेस से ही ये फोटोशूट कराया जाता तो ये ज्यादा रियल लगता. एक शख्स ने इसे डिसगस्टिंग करार दिया. एक शख्स को ये शेमफुल लगा. किसी को ये एक लेजेंड्री क्रिकेटर का अपमान लगा. सभी ने अपने-अपने प्वाइंट ऑफ व्यू के साथ इस पर नाराजगी व्यक्त की. 

अहाना कुमरा हुईं ट्रोल
ट्रोल हुईं अहाना कुमरा

कैसा था झूलन का रिएक्शन- 

हालांकि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बॉलर झूलन गोस्वामी अहाना की इन फोटोज से काफी खुश नजर आईं. उन्होंने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- अच्छी जॉब, कीप इट अप सिस्टर. झूलन से इतना सपोर्टिव रिस्पॉन्स पाकर अहाना को भी खुशी हुई. उन्होंने झूलन का जवाब देते हुए लिखा कि- मुझे ये जानकर बहुत खुशी हो रही है कि आपने मेरे प्रयासों को पसंद किया है. मुझे इंस्पायर करने के लिए शुक्रिया. आप बेस्ट हैं. 

Advertisement
झूलन ने यूं किया रिएक्ट
झूलन ने यूं किया रिएक्ट

रणबीर कपूर संग आएंगी नजर

वर्क फ्रंट की बात करें तो अहाना कुमरा को पिछली बार वेब सीरीज सेंडविच्ड फॉरेवर में देखा गया था. सीरीज में वे कुनाल रॉय कपूर और दिव्या सेथ संग नजर आई थीं. बता दें कि इसके अलावा अहाना रणबीर कपूर की शमशेरा का भी हिस्सा हैं.

 

Advertisement
Advertisement