scorecardresearch
 

बिग बॉस का प्रीमियर देख जसलीन के घर में छा गया था सन्नाटा

अनूप जलोटा-जसलीन की जोड़ी बिग बॉस हाउस की सबसे विवादित जोड़ियों में से है. दोनों के रिश्ते और उम्र के बीच फर्क के बारे में कई तरह की बातें की जा रही हैं.

Advertisement
X
अनूप जलोटा और जसलीन
अनूप जलोटा और जसलीन

बिग बॉस सीजन 12 में अपने पार्टनर अनूप जलोटा के साथ बतौर जोड़ी पहुंचीं कंटेस्टेंट जसलीन के पिता इस खुलासे के बाद स्तब्ध हैं. जसलीन के पिता ने आज तक के साथ खास बातचीत में कई खुलासे किए. जसलीन के पिता ने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई खबर नहीं थी कि ये जोड़ा घर के भीतर प्रेमी-प्रेमिका के तौर पर जा रहा है.

जसलीन के पिता ने शिवांगी ठाकुर से बातचीत में बताया, "मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली थी. मुझे सिर्फ ये कहा गया था कि दोनों गुरू और शिष्या की जोड़ी के रूप में बिग बॉस के घर में दस्तक देंगे. वहां पर वे रियाज करेंगे और गाने गाएंगे. दोनों के रिलेशनशिप के खुलासे के बाद पूरी फैमिली हैरान रह गई."

उन्होंने कहा ''ये मेरे लिए और परिवार के बाकी सदस्यों के लिए अकल्पनीय था. घर में सन्नाटा छा गया. सभी चिंतित हो गए. 10 मिनट के अंदर ही रिश्तेदारों और दोस्तों के फोन आने लग गए. घर का पूरा माहौल बदल गया.''

Advertisement

जब उनसे पूछा गया कि अनूप जलोटा के साथ वे संपर्क में कैसे आए तो उन्होंने कहा- ''मैं अनूप जी को बहुत पहले से जानता था. अनूप जी, जगजीत जी, इन लोगों के साथ मैंने काम किया था. अनूप जी को मैंने ही घरवालों से परिचित करवाया था. 3-4 साल से जसलीन संगीत की तालीम अनूप जी से ले रही थी. कभी वे मेरे घर आते थे तो कभी वो उनके पास रियाज करने जाती थी.''

Advertisement
Advertisement