scorecardresearch
 

Kaun Banega Crorepati में शानदार होगा शुक्रवार, जैकी श्रॉफ-सुनील शेट्टी आएंगे नजर

एक्टर सुनील शेट्टी ने सोशल मीडिया पर शो से एक झलक फैंस के साथ शेयर की है. फोटो में सुनील और जैकी हॉटसीट पर बैठे नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए सुनील ने लिखा- किधर अपुन लोग? जैकी श्रॉफ #friendship #friendshipgoals #hero.

Advertisement
X
जैकी और सुनील
जैकी और सुनील
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमिताभ बच्चन कर रहे केबीसी होस्ट
  • शो में शानदार शुक्रवार में नजर आएंगे जैकी और सुनील
  • जैकी-सुनील की जोड़ी लगाएगी शो में तड़का

कौन बनेगा करोड़पति 13 को लेकर फैंस के बीच काफी बज बना हुआ है. शो को पसंद किया जा रहा है. अमिताभ बच्चन शो को होस्ट कर रहे हैं. आना वाला शुक्रवार भी काफी खास होने जा रहा है. ''शानदार शुक्रवार" शो में एक्टर सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ आने वाले हैं. सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार हैं. दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं. अब केबीसी के सेट पर स्टार्स साथ में नजर आने वाले हैं.  

सुनील शेट्टी ने शेयर की फोटो
शो से जीतने वाली धनराशि को जैकी Thalassemics India और सुनील शेट्टी विपला फाउंडेशन को डोनेट करेंगे. एक्टर सुनील शेट्टी ने सोशल मीडिया पर शो से एक झलक फैंस के साथ शेयर की है. फोटो में सुनील और जैकी हॉटसीट पर बैठे नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए सुनील ने लिखा- किधर अपुन लोग? जैकी श्रॉफ #friendship #friendshipgoals #hero. इस पोस्ट पर टाइगर श्रॉफ ने भी कमेंट किया है. उन्होंने कमेंट करते हुए हार्ट इमोजी बनाया. 

Kartik Aaryan पहाड़ों पर भटके रास्ता, पुलिस वालों ने घेरा, लेने लगे सेल्फी, Video

अनबटन पैंट के साथ Urfi Javed का नया एयरपोर्ट लुक, ट्रोल्स बोले- पब्लिसिटी के लिए कुछ भी?

 
शो में गेम खेलने के साथ-साथ जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी काफी एंजॉय करेंगे. स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, जैकी श्रॉफ की रिक्वेस्ट पर अमिताभ बच्चन सॉन्ग जुम्मा चुम्मा का आइकॉनिक स्टैप रीक्रिएट करेंगे. अमिताभ जैकी श्रॉफ को टाई-बो गिफ्ट करते नजर आएंगे. शो में जैकी और सुनील अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्से भी शेयर करेंगे.
 
बता दें कि इससे पहले शो में शानदार शुक्रवार में ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा और पीआर श्रीजेश नजर आए थे.  

Advertisement

     

Advertisement
Advertisement