scorecardresearch
 

कोरोना की वजह से करण वाही के मामा का निधन, टीवी सेलेब्स ने जताया दुख

करण वाही लिखते हैं- मेरे मामा एक अच्छे इंसान थे. मुझे लगता है भगवान को उनके जैसे अच्छे लोगों की वहां जरूरत है. जो भी चल रहा है उससे लंबा लड़ने के बाद वे अलविदा कह गए.

Advertisement
X
करण वाही
करण वाही

कोरोना वायरस की वजह से जहां कई सितारे चले गए, तो कईयों ने अपनों को खोया है. अब टीवी एक्टर करण वाही के मामा का निधन हो गया है. कोरोना से जंग लड़ने के बाद उनका निधन हो गया है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर मामा की फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी है.

करण वाही के मामा  का निधन
करण लिखते हैं- मेरे मामा एक अच्छे इंसान थे. मुझे लगता है भगवान को उनके जैसे अच्छे लोगों की वहां जरूरत है. जो भी चल रहा है उससे लंबा लड़ने के बाद वे अलविदा कह गए. मैं उन सभी का शुक्रिया करना चाहता हूं जिन्होंने मेरी और हमारी फैमिली की मदद की. प्लीज मेरे मामा को अपनी प्रार्थनाओं में रखें. आसपास जो भी हो रहा है उससे मैं असहाय महसूस कर रहा हूं.

बिग बॉस के लिए हिना खान ने छोड़ा था शो 'ये रिश्ता'? इस फैसले ने बदली किस्मत

ICU से बाहर आए कोरोना से जंग लड़ रहे अनिरुद्ध, अभी भी ऑक्सीजन सपोर्ट पर

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Wahi 💜 (@karanwahi)

 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Wahi 💜 (@karanwahi)

करण ने लिखा- मैं लोगों से कहना चाहूंगा कि वे इसे गंभीरता से लें. इसका इंतजार ना करें कि ये महामारी आपके घर में दस्तक दे. ये समय आता जाता रहेगा लेकिन जिन्हें हमने खोया है वो लोग नहीं.

Advertisement

करण वाही की इस पोस्ट पर टीवी सेलेब्स ने रिएक्ट किया है. इनमें रवि दुबे, भारती सिंह, नकुल मेहता, विशाल डडलानी, निशा रावल, अदा खान, आशा नेगी, शरद केलकर, करम ग्रोवर,एकता कपूर, युविका चौधरी जैसे कई सितारे शामिल हैं. सभी ने करण को संवेदनाएं दी हैं. 
 

Advertisement
Advertisement