टीवी पर अपने कॉमेडी से सभी को हंसाने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा हमेशा खुश रहते हैं ऐसा मुमकिन नहीं है. उनकी जिंदगी में भी मुश्किल समय आया हैं और उन्होंने भी कई दर्द छुपाए हैं. इस साल जनवरी-फरवरी के आसपास कपिल को व्हीलचेयर पर बैठे एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. उन्होंने उस वक्त बताया था कि उनके बैक में इंजरी हो गई थी. अब एक नए वीडियो में कपिल ने अपने उस जख्म के बारे में खुलकर बात की है.
2015 में पहली बार उठा था दर्द
उन्होंने वीडियो में बताया कि उन्हें स्पाइनल इंजरी (रीढ़ की हड्डी में चोट) हो गई थी. इस वजह से वे बहुत दर्द में थे और बिस्तर में पड़ गए थे. उन्होंने कहा- 'मुझे सबसे पहले 2015 में यह दर्द उठा था और मैं इससे अनजान था. मैं उस समय यूएस में था. डॉक्टर ने मुझे एपिड्यूरल (रीढ़ की हड्डी का दर्द कम करने का इंजेक्शन) दी थी और मेरा दर्द कम हो गया था, पर वो तकलीफ वहां पर रह गई थी.'
Sidharth के आखिरी सॉन्ग 'Adhura' का पोस्टर रिलीज, शहनाज संग दिखी केमिस्ट्री
दर्द ने कर दिया था बेबस, बदल गया था बर्ताव
'इस साल जनवरी 2021 में मुझे दोबारा दर्द उठा. मेरे बहुत सारे प्लान्स थे पर मुझे सब कुछ रोकना पड़ा. मुझे इस इंजरी के कारण अपना शो ऑफ एयर करना पड़ा. ये दर्द आपके बिहेवियर में बदलाव ले आता है, आप बेबस महसूस करने लगते हैं क्योंकि आप बिस्तर से नहीं उठ सकते. और लोग हर समय कहने लगते हैं कि आपने वजन बढ़ा लिया है. आपको लिक्विड डायट शुरू कर देना चाहिए. वो इंसान पहले से दर्द में है और कोई आपको खाने में सलाद देता है, तो आपका दर्द दुगना हो जाता है. मैं बहुत दर्द सहा है.'
Katrina Kaif संग रोका सेरेमनी की अफवाह पर बोले Vicky Kaushal, 'जल्द करूंगा सगाई'
कपिल ने बताया कि शुरुआत में उन्हें लगा कि ये साइटिका दर्द है जो कि उनके पैरों में दौड़ने की वजह से शुरू हुआ था.
कपिल ने दिया था बैक इंजरी का हवाला
उस वक्त एयरपोर्ट पर कपिल को पैपराजी के साथ बदतमीजी करते देखा गया था. लोग उनके इस बर्ताव से हैरान थे. हालांकि बाद में कपिल ने अपने उस हालत का ब्यौरा देते हुए कहा था- 'मैं ठीक हूं, बस जिम में थोड़ा सा बैक इंजरी हो गई थी. कुछ दिनों में ये ठीक हो जाएगी. आपके कंर्सन के लिए थैंक्यू.'