विक्की कौशल इन दिनों अपनी फिल्म 'सरदार उधम' की सफलता और सराहना को एन्जॉय कर रहे हैं. विक्की लगातार अपनी फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं और इस बीच निजी जिंदगी को लेकर भी चीजों का खुलासा कर रहे हैं. अब विक्की ने कटरीना कैफ के साथ अपने रोके की अफवाह पर बात की है.
कटरीना संग रोके पर बोले विक्की
कुछ हफ्तों पहले खबर आई थी कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ की रोका सेरेमनी हो गई है. इस दौरान दोनों की कुछ पुरानी तस्वीरें भी वायरल हुई थीं. यह अफवाहें तो गलत साबित हुई थी. अब एक इंटरव्यू के दौरान विक्की से उनके प्लान के बारे में पूछा गया. इसपर विक्की ने कहा, 'यह खबर आपके ही दोस्तों ने फैलाई थी. मैं जल्द ही सगाई करूंगा. जब समय सही होगा. उसका भी समय आएगा.'
Katrina Kaif ने किया 'उधम सिंह' का रिव्यू, 'बॉयफ्रेंड' Vicky Kaushal के लिए कही ये बात
रिश्ते में हैं कटरीना-विक्की!
विक्की कौशल और कटरीना कैफ के रिश्ते में होने की खबर लंबे समय से आ रही है. दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते में होने की पुष्टि नहीं की है, लेकिन दोनों को अक्सर साथ समय बिताते देखा जाता है. विक्की को कई बार कटरीना के घर उनसे मिलने जाते देखा गया है. शुक्रवार को कटरीना, फिल्म सरदार उधम की स्क्रीनिंग में भी शामिल हुई थीं.
Katrina Kaif ने किया 'उधम सिंह' का रिव्यू, 'बॉयफ्रेंड' Vicky Kaushal के लिए कही ये बात
भाई सनी कौशल ने कही थी ये बात
फिल्म को देखने के बाद कटरीना ने डायरेक्टर शूजित सरकार और कथित बॉयफ्रेंड विक्की कौशल की जमकर तारीफ भी की थी. विक्की और कटरीना की रोका सेरेमनी की अफवाह के बारे में विक्की के छोटे भाई सनी कौशल भी बात कर चुके हैं. उन्होंने बताया था कि अफवाह के उड़ने क समय विक्की जिम गए थे. उनके वापस आने के बाद परिवार ने उनकी चुटकी ली थी.