कॉमेडिन कपिल शर्मा को सोमवार को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गए. इस दौरान वो व्हीलचेयर पर दिखे. जब कपिल से इस बारे में पूछा गया तो वो पैपराजी पर भड़क गए थे. कपिल व्हीलचेयर पर क्यों थे इसे लेकर चर्चा तेज है. अब इसका खुलासा खुद कपिल ने किया है.
कपिल को हुई बैक इंजरी
स्पॉटबॉय से बातचीत में कपिल ने कहा, मैं ठीक हूं, बस जिम में थोड़ा सा बैक इंजरी हो गई थी. कुछ दिनों में ये ठीक हो जाएगी. आपके कंर्सन के लिए थैंक्यू.
पैपराजी को कपिल ने क्या कहा था?
बता दें कि कपिल एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर पर बैठे नजर आए थे. जब फोटोग्राफर्स ने कपिल से पूछा कि आप कैसे हैं. इस पर कपिल कहते हैं- ओए पीछे हटो सारे तुम लोग. इसके बाद फोटोग्राफर्स कहते हैं- ओके सर...थैंक्यू सर. कपिल अपना गुस्सा दिखाते हुए आगे कहते हैं- उल्लू के पट्ठे... उनकी ये बात सुनकर फोटोग्राफर्स कहते हैं- सर रिकॉर्ड हो गया है.
इसपर कपिल कहते हैं- हां कर लो रिकॉर्ड तुम लो बदतमीजी करते हो. आखिर में फोटोग्राफर्स कहते हैं- सर आप रिक्वेस्ट करते तो हम हट जाते. सोशल मीडिया पर कपिल का ये वीडियो वायरल है.
कुछ दिन पहले कपिल बने बेटे के पिता
मालूम हो कि कपिल शर्मा कुछ समय पहले ही दोबारा पापा बने हैं. उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने बेटे को जन्म दिया. इससे पहले कपिल एक बेटी के पिता हैं. उनकी बेटी का नाम अनायरा है.
वर्क फ्रंट पर फिलहाल कपिल शर्मा शो बंद हो गया है. खबरें हैं कि शो जल्द ही नए सीजन के साथ शुरू होगा.