स्क्रीन पर हमेशा हंसाने वाले कपिल शर्मा की जिंदगी में भी कई बार लो-फेज आया है. उनका डिप्रेशन से जुड़ा वक्त तो सभी जानते हैं. मगर कॉमेडी किंग के उस इमोशनल दौर के बारे में कम ही लोग जानते हैं, जो उनके पिता से जुड़ा है. कपिल के पिता का निधन कैंसर से हुआ था. पिता को आखिरी दिनों में अस्पताल के बेड पर दर्द में देख कॉमेडियन टूट गए थे. कपिल ने आज तक के खास कार्यक्रम 'सीधी बात' में पिता की मौत और उनकी बीमारी के दर्द भरे दिनों को याद किया.
कपिल के पिता को थी क्या बीमारी?
कपिल के पिता को कैंसर था. कपिल ने बताया कि दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उनके पिता का कैंसर का ट्रीटमेंट चला था. जब रिपोर्ट में कैंसर की बात सामने आई तो वे खूब रोए. मगर उन्होंने पिता से इसे छुपाने की ठानी. तब कपिल 19-20 साल के थे. पर कपिल को हैरानी तब हुई जब उनके पिता ने सामने से आकर पूछा- कैंसर निकला? कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को कपिल के पिता ने जितने हल्के अंदाज में लिया, वो देखकर कपिल शर्मा शॉक्ड रह गए थे. कपिल ने बताया आज भी जब वे सफदरजंग अस्पताल से निकलते हैं तो उन्हें पुरानी यादें रिकॉल हो जाती हैं.
पिता को दर्द में देख टूट गए थे कपिल
कॉमेडियन ने बताया कैसे उनके पिता के चेकअप के लिए वे 2-3 बार सफदरजंग अस्पताल आए थे. फिर वो दिन भी आया जब उनके पिता की तबीयत ज्यादा खराब हुई. वो आईसीयू में एडमिट हुए और वहां से जिंदा बाहर नहीं लौटे. कपिल कहते हैं- इस बार उन्हें आईसीयू में लेकर गए तो उसके बाद वो बाहर नहीं आए. बातचीत होनी बंद हो गई. वो 5-6 दिन बड़े भयंकर थे. उस दिन शायद मैंने खुद ही भगवान को बोला कि आप ले जाओ या फिर ये दर्द मत दो इतना.
कपिल को किस बात का दुख?
कपिल ने बताया कि उन्हें इस बात का दुख है कि उनके पिता उनकी कामयाबी नहीं देख सके. अगर आज उनके पिता जिंदा होते तो बेटे को सक्सेसफुल देखकर सबसे ज्यादा खुश होते. जब कपिल को स्कूल या कॉलेज में नाटक के लिए छोटी छोटी ट्रॉफी मिलती थीं तो उनके पिता काफी खुश होते थे. अगर आज वो देखते कि उनके बेटे का शो नेशनल टेलीविजन पर आ रहा है तो उन्हें काफी अच्छा लगता.