scorecardresearch
 

अमृतसर में नवजोत सिंह सिद्धू से मिले कपिल शर्मा, साथ में लिया पराठों का मजा

कपिल का शो दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. कपिल के शो को अच्छी टीआरपी मिल रही है. कॉमेडियन के शो में अब सेलेब्स भी आने लगे हैं, जो कि कोरोना और लॉकडाउन की वजह से पहले नहीं आ रहे थे.

Advertisement
X
कपिल शर्मा-सिद्धू
कपिल शर्मा-सिद्धू

द कपिल शर्मा शो के होस्ट कपिल इन दिनों अमृतसर में हैं. उन्होंने गोल्डन टेंपल के दर्शन करते हुए फोटो शेयर की थी. अब अमृतसर में कपिल की अपने पुराने को-स्टार नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात हुई. जिसकी तस्वीरें कपिल ने इंस्टा पर शेयर की हैं.

कपिल काफी दिनों बाद नवजोत सिंह सिद्धू से मिले. दोनों ने इस मौके को तस्वीरों में कैद किया. उन्होंने साथ में खूब एंजॉय भी किया. तस्वीरों में कपिल कैजुअल लुक में दिखे वहीं सिद्धू पठानी में नजर आए. कपिल ने सिद्धू से मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- नवजोत सिंह सिद्धू पाजी से मिलना और लंबे समय बाद पराठे खाना... आपके प्यार और एक्स्ट्रा मील के लिए शुक्रिया पाजी.

बता दें, कपिल और सिद्धू अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. कपिल के कॉमेडी शो में सिद्धू जज रहे थे. दोनों की मस्ती फैंस को काफी पसंद आती थी. लेकिन सिद्धू के एक बयान पर बवाल होने के बाद उन्हें ये शो छोड़ना पड़ा था. अब कपिल के शो में जज की भूमिका अर्चना पूरण सिंह निभाती हैं. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV  

दूसरी तरफ, कपिल का शो दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. कपिल के शो को अच्छी टीआरपी मिल रही है. कॉमेडियन के शो में अब सेलेब्स भी आने लगे हैं, जो कि कोरोना और लॉकडाउन की वजह से पहले नहीं आ रहे थे.

 

Advertisement
Advertisement