scorecardresearch
 

KBC: अमिताभ बच्चन ने नाजिया से पूछा 7 करोड़ का सवाल, नहीं दे सकीं सही जवाब

अमिताभ ने नाजिया से 7 करोड़ रुपये के जैकपॉट क्वेश्चन के लिए जो सवाल पूछा वो आखिर क्या था? और क्या आपको इस सवाल का सही जवाब मालूम है?

Advertisement
X
नाजिया नसीम
नाजिया नसीम

कौन बनेगा करोड़पति के बुधवार के एपिसोड में नाजिया ने इतिहास रच दिया. वह इस सीजन की पहली ऐसी कंटेस्टेंट बनीं जिन्होंने 7 करोड़ के सवाल का सामना किया. हालांकि, इस सवाल तक पहुंचने से पहले उनकी सभी लाइफलाइन खत्म हो चुकी थीं और उन्हें इस सवाल का सही जवाब नहीं पता था. अतः उन्होंने यहां पर आकर क्विट करने का फैसला कर लिया.

लेकिन अमिताभ ने नाजिया से 7 करोड़ रुपये के जैकपॉट क्वेश्चन के लिए जो सवाल पूछा वो आखिर क्या था? और क्या आपको इस सवाल का सही जवाब मालूम है? तो चलिए सबसे पहले आपको बताते हैं कि अमिताभ द्वारा 7 करोड़ रुपये के लिए पूछा गया सवाल क्या था.

सवाल- नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने सिंगापुर में कहां सबसे पहली बार आजाद हिंद सरकार कि उद्घोषणा की थी?
a. कैथे सिनेमा हॉल
b. फोर्ट कैनिंग पार्क
c. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर
d. नेशनल गैलरी सिंगापुर

अमिताभ बच्चन ने इस सीजन में पहली बार ये सवाल पूछा. नाजिया नसीम इस सवाल पर काफी देर विचार करती रहीं लेकिन वह जवाब को लेकर श्योर नहीं थीं. यहां तक आते-आते नाजिया की सभी लाइफालाइनें समाप्त हो चुकी थीं इसलिए नाजिया ने समझदारी दिखाते हुए खेल को यहीं पर क्विट करने का फैसला किया. खेल को क्विट करने के बाद अमिताभ ने नाजिया से एक ऑप्शन गेस करने को कहा.

Advertisement

इस पर अमिताभ ने ऑप्शन सी यानि नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर को गेस किया लेकिन ये गलत जवाब था. सही जवाब था- कैथे सिनेमा हॉल. अमिताभ ने नाजिया को गेम को छोड़ने के वक्त उन्हें एक शगुन का सिक्का और कैडबरी की तरफ से एक गिफ्ट हैंपर दिया.

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement