scorecardresearch
 

Kapil Sharma ने Bhagwant Mann को दी जीत की बधाई, बोले- पंजाब आपकी लीडरशिप में तरक्की करेगा

कपिल शर्मा ने इस पोस्ट के साथ अपनी शादी के दौरान की एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें वह पत्नी गिन्नी और अपने भाई भगवंत मान संग नजर आ रहे हैं. कपिल की इस पोस्ट पर पंजाब के उनके दोस्त भी प्यार बरसा रहे हैं.

Advertisement
X
कपिल शर्मा, भगवंत मान
कपिल शर्मा, भगवंत मान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भगवंत मान ने हासिल की जीत
  • कपिल शर्मा ने दी बधाई
  • कॉमेडियन ने पोस्ट में शेयर की पुरानी फोटो

कॉमेडियन कपिल शर्मा और भगवंत मान की दोस्ती के चर्चा दूर-दूर तक रहे हैं. दोनों ही ब्रदरहुड बॉन्डिंग शेयर करते हैं. पंजाब विधानसभी चुनाव 2022 में भगवंत मान ने आम आदमी पार्टी से जीत हासिल की. वह सीधे लोगों के दिल में उतरे. आज देखिए, भगवंत मान मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. कपिल शर्मा को इस बात की बेहद खुशी हुई कि उनके भाई भगवंत मान पंजाब की बागडोर संभालेंगे. 

कपिल ने दी भगवंत मान को बधाई
कपिल ने पोस्ट के जरिए भगवंत मान को जीत की बधाई देते हुए लिखा, "इतिहास उन्हीं लोगों को याद रखता है जो इतिहास रचते हैं. भगवंत मान पाजी को बधाई. उन्होंने एतिहासिक जीत हासिल की है. आपने केवल चुनाव नहीं जीते हैं, बल्कि पंजाब के दिल को भी जीता है. मैं भगवान से दुआ करूंगा कि आपकी लीडरशिप में पंजाब तरक्की करेगा और नई ऊंचाइयां छुएगा. गले लगाते हुए आपको बधाई देना चाहता हूं पाजी. आपको ढेर सारा प्यार और इज्जत."

भगवंत मान 58,000 वोटों से जीते... आजतक को केजरीवाल ने लिखकर दिया था

कपिल शर्मा ने इस पोस्ट के साथ अपनी शादी के दौरान की एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें वह पत्नी गिन्नी और अपने भाई भगवंत मान संग नजर आ रहे हैं. कपिल की इस पोस्ट पर पंजाब के उनके दोस्त भी प्यार बरसा रहे हैं. भगवंत मान को बधाई दे रहे हैं. सभी का यह मानना है कि भगवंत मान की निगरानी में पंजाब खूब तरक्की करता नजर आएगा. भगवंत मान ने भी लोगों को विश्वास दिलाया है कि वह पंजाब की काया पलट देंगे. 

Advertisement

चन्नी दोनों सीटों पर पिछड़े, केजरीवाल ने आजतक को लिखकर दिया था- 'चन्नी साहब दोनों सीटें हार रहे हैं'

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस की ओर से सीएम की गद्दी के लिए चुनाव लड़ रहे थे, लेकिन उनकी हार ने साबित कर दिया है कि लोगों को वह बिल्कुल पसंद नहीं. पंजाब की सीएम कुर्सी से हाथ धोने के बाद लोगों का कहना है कि सिद्धू के रिटायरमेंट का वक्त आ गया है. उनका राजनीतिक करियर खत्म हो गया है. सिद्धू की हार पर लोग हंस रहे हैं. सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम्स बना रहे हैं. केआरके तो सिद्धू पर विश्वास ही नहीं करते हैं. उनका सीधा कहना यह है कि सिद्धू किसी पार्टी के नहीं. वह केवल रूलिंग पार्टी का ही हिस्सा बनने की चाह रखते हैं.  

 

Advertisement
Advertisement