scorecardresearch
 

Akshay Kumar के बर्थडे विश का Kapil Sharma ने दिया जवाब, 'आपके दिल में घर चाहिए, बांद्रा में बात चल रही'

अक्षय कुमार ने कपिल शर्मा को गले लगाकर Kiss करते हुए फोटो शेयर की थी. इस फोटो में दोनों बहुत खुश नजर आ रहे थे. फोटो के साथ अक्षय ने ट्वीट लिखा था, 'मैं उम्मीद करता हूं इस साल तेरे लोखंडवाला ही नहीं बांद्रा में भी बहुत सारे घर हों. हमेशा तेरे लिए जिंदगी में बेस्ट चीजें मिलने की कामना करता हूं भाई. हैप्पी बर्थडे कपिल.' अब कपिल शर्मा ने इस ट्वीट का मजेदार जवाब दे दिया है.

Advertisement
X
कपिल शर्मा अक्षय कुमार
कपिल शर्मा अक्षय कुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अक्षय ने किया था कपिल को विश
  • 41 के हुए कपिल शर्मा
  • कपिल ने दिया अक्षय को जवाब

कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) 41 साल के हो गए हैं. कपिल ने शनिवार, 2 अप्रैल को अपना जन्मदिन मनाया था. इस खास मौके पर ढेरों सेलेब्स ने कपिल को जन्मदिन की बधाई दी. इसी में से एक थे बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar). कपिल शर्मा के बेस्ट फ्रेंड और भाई अक्षय कुमार ने मजेदार बर्थडे मैसेज उन्हें दिया था. अब कपिल ने अक्षय के ट्वीट का जवाब दिया है.

कपिल ने दिया अक्षय को मजेदार जवाब

अक्षय कुमार ने कपिल शर्मा को गले लगाकर Kiss करते हुए फोटो शेयर की थी. इस फोटो में दोनों बहुत खुश नजर आ रहे थे. फोटो के साथ अक्षय ने ट्वीट लिखा था, 'मैं उम्मीद करता हूं इस साल तेरे लोखंडवाला ही नहीं बांद्रा में भी बहुत सारे घर हों. हमेशा तेरे लिए जिंदगी में बेस्ट चीजें मिलने की कामना करता हूं भाई. हैप्पी बर्थडे कपिल.'

अब इस ट्वीट का जवाब कपिल शर्मा ने दे दिया है. कपिल ने लिखा, 'हाहाहा, मुझे हमेशा अलग-अलग तरह से प्रेरित करने के लिए शुक्रिया पाजी. बस आपके दिल में घर बना रहे, बांद्रा में तो मेरी बात चल रही है. लव यू पाजी.'

Malaika Arora health update: मलाइका अरोड़ा की सेहत में सुधार, हॉस्पिटल से हुईं डिस्चार्ज

Advertisement

अक्षय करते हैं कपिल संग मस्ती

अक्षय कुमार और कपिल शर्मा की दोस्ती काफी पुरानी है. दोनों को अक्सर साथ में मस्ती करते भी देखा जाता है. कपिल के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' पर अक्षय कुमार अपनी हर फिल्म का प्रमोशन करने जाते हैं. ऐसे में वह कपिल और उनके शो के बाकी कॉमेडियंस की टांग खींचने में कमी नहीं छोड़ते. दोनों की मस्ती फैंस को भी खूब पसंद है. 

कपिल शर्मा के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह नंदिता दास की फिल्म में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में कपिल शर्मा को डिलीवरी राइडर के रूप में देखा जाएगा. अक्षय कुमार की फिल्मों पर नजर डाले तो उन्हें पिछली बार बच्चन पांडे में देखा गया था. बच्चन पांडे का प्रमोशन करने अक्षय कुमार द कपिल शर्मा शो में आए थे.

सऊदी अरब के मंत्री से मिले Shah Rukh Khan-Salman Khan, अक्षय कुमार भी दिखे साथ

दोनों के बीच अनबन की उड़ी थी अफवाह

उनकी टीम के कपिल के शो में जाने से पहले अफवाहें उड़ी थीं कि कपिल और अक्षय की लड़ाई हो गई है. लेकिन बाद में कपिल शर्मा ने इस बात को साफ कर दिया था कि उन दोनों के बीच कुछ नहीं हुआ है. रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार, कपिल शर्मा ने गुस्सा हो गए थे क्योंकि एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो गया था जो अक्षय नहीं चाहते थे कि ऑनएयर हो. इसके बाद उन्होंने शो में आने से मना कर दिया था. हालांकि बाद में कपिल ने ट्वीट करके साफ कर दिया था कि दोनों के बीच सब ठीक है. अक्षय जल्द ही फिल्म पृथ्वीराज और राम सेतु में नजर आने वाले हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement