scorecardresearch
 

जिया ठाकुर बनीं डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर सीजन 4 की विनर

हैदराबाद की जिया ठाकुर ने डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर सीजन 4 का खिताब जीत लिया है.

Advertisement
X
जिया ठाकुर (दाएं)
जिया ठाकुर (दाएं)

हैदराबाद की जिया ठाकुर ने 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर सीजन 4'  का खिताब जीत लिया है. पिछले कुछ महीनों से यह शो काफी पॉपुलर था, लेकिन रविवार को इस शो ने अलविदा कह दिया. जिया की मेंटर वैष्णवी पाटिल थीं. वैष्णवी 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर सीजन 1' की कंटेस्टेंट थीं.

जिया ने फिनाले के लिए कड़ी मेहनत की थी. वो अभी 8 साल की हैं. उन्हें इनाम के तौर पर 5 लाख रुपये मिले हैं. फिनाले में जिया के साथ एपी रॉकर्स, मान अमित, उर्वा भवसार और तमन गमनु भी थे.

त्रिशाला ने संजय दत्त संग शेयर की तस्वीर, एक्स वाइफ ने किया ये कमेंट

फिनाले को जय भानुशाली और शांतनु माहेश्वरी ने होस्ट किया. शांतनु 'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज' के सीजन 3 को भी होस्ट करते नजर आएंगे.

आलिया के इस गाने को सुने बिना नहीं रह पा रहे हैं रणबीर

Advertisement

'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर सीजन 4' को एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह, डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद और कोरियोग्राफर मर्जी जज करते थे, लेकिन बाद में चित्रांगदा को कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान ने रिप्लेस कर दिया था.

Advertisement
Advertisement