Karan Johar breaksdown: डांस रियलिटी शो झलक दिखाला जा को अपने 10वें सीजन का विनर मिल चुका है. शो की विजेता गुंजन सिन्हा बनी हैं. गुंजन के साथ बाकी कंटेस्टेंट्स ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से शो के ग्रैंड फिनाले को और भी ज्यादा ग्रैंड बनाया. हंसी-मजाक के साथ फिनाले एपिसोड काफी इमोशनल भी रहा. शो के जज करण जौहर अपनी जर्नी देखकर आंसुओं को रोक नहीं पाए.
झलक के मंच पर करण को मिला ट्रिब्यूट
झलक दिखाला जा 10 की फिनाले नाइट में मेकर्स ने करण जौहर को खास ट्रिब्यूट दिया. शो में करण जौहर के बचपन से लेकर अब तक की खास जर्नी पर्दे पर दिखाई गई. ट्रिब्यूट वीडियो में करण की बचपन की थ्रोबैक फोटोज, पैरेंट्स और बच्चों संग उनके यादगार लम्हें, फिल्मों में उनकी जर्नी हर एक पल को दिखाया गया.
वीडियो के बैकग्राउंड में बताया गया- 26 साल की उम्र में कुछ-कुछ होता है जैसी ऑल टाइम कल्ट ब्लॉकबस्टर फिल्म डायरेक्ट करके इन्होंने दिखा दिया कि दिस करण इज फुल ऑफ जौहर. इसके बाद कभी खुशी कभी गम, माई नेम इज खान, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, ऐ दिल है मुश्किल से इन्होंने ये साबित किया कि पहली फिल्म की कामयाबी महज संयोग नहीं थी.
इमोशनल हुए करण जौहर
करण जौहर ने ऋतिक रोशन, सलमान खान, शाहरुख खान, काजोल, रानी मुखर्जी, आलिया भट्ट, करीना कपूर, रणबीर कपूर, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और ऐश्वर्या राय जैसे हर सुपरस्टार को डायरेक्ट किया है. एक सहमे बच्चे से लेकर इंडिया के बेबाक सेलिब्रिटी बनने तक के सफर को देखकर करण जौहर अपने इमोशंस पर कंट्रोल नहीं कर पाए. करण की आंखें भर आईं.
करण को रोता हुआ देखकर मनीष पॉल, कृति सेनन और वरुण धवन ने उन्हें गले लगाया. वरुण और कृति शो में गेस्ट जज के तौर पर अपनी फिल्म भेड़िया को प्रमोट करने के लिए ग्रैंड फिनाले एपिसोड में शामिल हुए थे.
करण जौहर की बात करें तो वो जल्द ही अपनी अगली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, धर्मेंद्र लीड रोल में हैं. फिल्म अगले साल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. आपको करण जौहर की जर्नी देखकर कैसा लगा, बताइएगा जरूर.