एक्टर रवि दुबे इन दिनों अपनी वेब सीरीज जमाई 2.0 के लिए चर्चा में बने हुए हैं. सीरीज में निया शर्मा उनके अपोजिट रोल में हैं. हाल ही में रवि ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की, जिसके बाद उनके फैंस थोड़े शॉक्ड हो गए हैं. दरअसल, रवि दुबे ने इंस्टाग्राम डिलीट कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर ही इसकी जानकारी दी.
हालांकि, बता दें कि रवि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट नहीं किया है ब्लकि अपने फोन से इंस्टाग्राम के ऐप को डिलीट किया है.
रवि ने क्यों डिलीट किया इंस्टाग्राम
रवि ने इंस्टाग्राम पर लिखा- कुछ दिनों लिए इंस्टाग्राम डिलीट कर रहा हूं. पिंकविला की खबर के मुताबिक, रवि ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि वो अपने प्रोजेक्ट्स पर फोकस करना चाहते हैं. साथ ही पत्नी सरगुन मेहता के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं. सोर्स के मुताबिक, रवि इन दिनों काफी बिजी हैं और बिना किसी ब्रेक के काम कर रहे हैं. ऐसा भी समय है कि जब वो पूरी रात काम में बिजी हैं.
बता दें कि रवि पत्नी सरगुन के साथ अपने शो उडारियां में बिजी हैं. उडारियां शो कलर्स टीवी पर आ रहा है. रवि और सरगुन ने इसे प्रोड्यूस किया है. इसके अलावा वो राजस्थान में भी शूटिंग कर रहे हैं. वो वेब सीरीज Matsyakaand में नजर आएंगे. ये MX Player की बिग बजट की सीरीज है.
रवि की बात करें तो उन्हें टीवी शो जमाई राजा से पहचान मिली थी. इस शो में रवि को काफी पसंद किया गया था. निया शर्मा संग रवि की जोड़ी भी फैंस के बीच हिट हो गई थी.