scorecardresearch
 

40 साल बाद हुआ जय-वीरू की जोड़ी का मिलन

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और प्रख्यात अभिनेता धर्मेंद्र जो 1975 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' में जय और वीरू की भूमिकाओं में छा गए थे उन्होंने टीवी शो 'आज की रात है जिंदगी' के अंतिम एपिसोड में फिर से इसका जादू जगाया है.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र
अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और प्रख्यात अभिनेता धर्मेंद्र जो 1975 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' में जय और वीरू की भूमिकाओं में छा गए थे उन्होंने टीवी शो 'आज की रात है जिंदगी' के अंतिम एपिसोड में फिर से इसका जादू जगाया है.

रमेश सिप्पी की फिल्म के गाने 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' में अपनी दोस्ती का जलवा दिखाने वाली जय और वीरू की जोड़ी ने शो में एक बार फिर उसे पुनर्जीवित किया.

अमिताभ ने शनिवार को फेसबुक पर स्टार प्लस के इस शो के फिनाले की तस्वीरें शेयर की, जिनमें धर्मेंर बाइक पर और जय यानी अमिताभ साइडकार में नजर आ रहे हैं.

तस्वीर के साथ अमिताभ ने लिखा, 'जब वीरू 'आज की रात है जिंदगी' में जय से मिला तो 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' हुई. 40 सालों के बाद भी गाना बेहद प्रचलित है. ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है. वे ऐसे ही दिन थे.'

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement