जैकी श्रॉफ की लाडली बेटी और टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ जल्द ही फैन्स के सामने एक नए अवतार में होंगी. टीवी की बहुओं संग कृष्णा 'छोरियां चली गांव' में हिस्सा लेने जा रही हैं. 'खतरों के खिलाड़ी' के बाद ये उनका दूसरा रियलिटी शो है, जिसके लिए वो अपनी ग्लैमर लाइफ भी कुर्बान के लिए तैयार हैं.
ग्लैमर वर्ल्ड छोड़ गांव में रहेंगी कृष्णा
कृष्णा श्रॉफ बॉलीवुड के अमीर घराने की बेटी हैं. उन्हें आलीशान घर, महंगे कपड़े और महंगी कार में घूमने की आदत है. महंगी लाइफ जीने वाली कृष्णा को शो के लिए वो सारी चीजें करनी होंगी, जो उन्होंने इतने साल में कभी नहीं की हैं. लग्जरी चीजों के बीच रहने वाली कृष्णा 'छोरियां चली गांव' में देसी अंदाज में नजर आएंगी. उनका कंपटीशन टेलीविजन की पॉपुलर बहुओं से होगा.
शो में क्यों ले रही हैं हिस्सा?
कृष्णा का कहना है कि वो शो इसलिए करना चाहती हैं, क्योंकि यहां से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. उनके डैडी जैकी श्रॉफ को सादगी भरी लाइफ पसंद है. कृष्णा इस शो से सादगी भरा जीवन जीने की कोशिश करेंगी, जिससे वो अपने डैडी के और करीब आ सकें.
देसी अंदाज से जीत पाएंगी दिल?
इससे पहले कृष्णा को रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी' में देखा गया था. शो में उनका मस्ती भरा अंदाज फैन्स को काफी पसंद आया था. उन्होंने शो में रहकर कई खतरनाक स्टंट भी परफॉर्म किए. हालांकि, फिनाले में पहुंचने के बाद भी वो शो नहीं जीत पाईं. 'छोरियां चली गांव' एक अलग तरह का शो है. देखना दिलचस्प होगा कि वो इस शो में अपना देसीपन दिखा पाती हैं या नहीं.
कृष्णा की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो वो बॉलीवुड पार्टीज से दूर रहती हैं. उन्हें अपनी दुनिया में रहना काफी पसंद है. बिना फिल्म किए वो करोड़ों कमाती हैं. उन्होंने 2018 में मुंबई में MMA MATRIX नाम से अपना जिम खोला था. कृष्णा MATRIX FIGHT NIGHT की को-फॉउंडर भी हैं. वो फिटनेस फ्रीक हैं और दूसरों को फिट रहने के लिए मोटिवेट करती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके एक मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
आप कृष्णा का नया और बदला अंदाज देखने के लिए तैयार हैं ना?