टेलीविजन के टॉप रिएलिटी शो में से एक इंडियन आइडल अपने अंतिम पड़ाव पर है. बता दें, इंडियन आइडल का ग्रैंड फिनाले 15 अगस्त को तय किया गया है, जहां लगातार 12 घंटे का मैराथॉन का रखा जाएगा.
सोमवार को इंडियन आइडल के टॉप 6 प्रतिभागी ऑनलाइन प्रेस कॉफ्रेंस के जरिए मीडिया से जुड़े. इस दौरान इन प्रतिभागियों ने अपनी जर्नी के साथ-साथ ग्रैंड फिनाले में होने वाले कई चीजों पर से परदा हटाया है.
BB OTT: शो में बाथरोब फ्लॉन्ट कर तहलका मचाएंगे जीशान खान, लेकर गए हैं इतने बाथरोब
12 घंटे के इस फिनाले में 40 से ज्यादा होंगे एक्ट्स
15 अगस्त को भव्य तरीके से फिनाले राउंड की तैयारी की जा रही है. इस में 12 घंटे लगातार सिंगर्स का मैराथॉन होना है, जिसमें 40 से भी ज्यादा एक्ट्स पेश किए जाएंगे. फिनाले राउंड में इंडस्ट्री के कई टॉप सिंगर्स भी जुड़ेंगे.
आदित्य के साथ जय भानुशाली भी संभालेंगे होस्ट की जिम्मेदारी
इस शो में एंकरिंग कर रहे आदित्य नारायण भी काफी चर्चा में रहे हैं. फिनाले राउंड में आदित्य के साथ जय भानुशाली भी को-एंकर के रूप में जुड़ेंगे. फिनाले को सेना के जवानों और उनके कंट्रीब्यूशन को याद करते हुए ट्रिब्यूट दिया जाएगा. कंटेस्टेंट आपको हर फ्लेवर के म्यूजिक के साथ परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार नजर आएंगे. वहीं जज हिमेश रेशमिया और सोनू कक्कड़ भी एक रॉकस्टार की तरह परफॉर्म करते नजर आएंगे. शो 15 अगस्त को 12 बजे से शुरू होगा.
तापसी की शादी के लिए लोकेशन हुई फाइनल, एक्ट्रेस बोलीं 'बस हां करने की देरी'
नायाब है फिनाले
हिमेश ने फिनाले की तैयारी पर बताया, इंडियन आइडल 12 सीजन के ये 12 घंटे का हर लम्हा भव्य और एंटरटेनिंग होने वाला है. यह फिनाले नहीं बल्कि म्यूजिक सेलिब्रेशन का एक नायाब तरीका है. एक जज के तौर पर मेरा सफर बहुत की खूबसूरत रहा है. इस सीजन के सभी प्रतिभागियों का लेवल एक से बढ़कर एक है. वाकई इनमें से किसी एक को चुनना एक चुनौती होगी. मैं विनर का बेसब्रीसे इंतजार कर रहा हूं.
इससे बेहतर फिनाले की उम्मीद नहीं
अनु मलिक का कहना है कि बीते कुछ वर्षों में मैंने देखा है कि न सिर्फ इंडियन आइडल का स्तर ऊंचा हुआ है, बल्कि सीजन दर सीजन कंटेंस्टेंट्स की सिंगिंग क्वालिटी, प्रस्तुति और उनका आत्मविश्वास भी काफी बढ़ गया है. इससे बेहतर फिनाले की उम्मीद नहीं की जा सकती थी. फाइनल दिन जज करना एक इमोशनल एक्सपीरियंस होगा. सोनू कक्कड़ कहती हैं, यह अबतक का सबसे बड़ा फिनाले होने वाला है और 12 घंटे का यह म्यूज़िकल मैराथन ना सिर्फ संगीत का जश्न मनाएगा, बल्कि यह इस मंच पर आने वाले टैलेंट का जश्न भी होगा.