एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस हैं. उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है और एक्ट्रेस भी अपने फैंस संग रोज नई तस्वीरों और वीडियो के साथ मुखातिब होती हैं. कभी ट्रेडिशनल वीयर में तो कभी वेस्टर्न आउटफिट में हिना खान का अंदाज देख फैंस चकित रह जाते हैं. मगर कभी-कभी एक्ट्रेस कुछ मस्ती के मूड में भी नजर आती हैं. उनका हालिया वीडियो इस बात का सबूत है. हिना खान ने एक फनी वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हिना ने शेयर किया फनी वीडियो
हिना खान ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद फनी वीडियो शेयर किया है जिसमें वे एक रेस्तरां में हैं और उन्होंने अपने मनपसंद की एक स्पेशल ड्रिंक ऑर्डर की है. जैसे ही वो स्पेशल ड्रिंक हिना के पास आती है वैसे ही कोई दूसरा शख्स उस ड्रिंक को ले लेता है और पी भी लेता है. वो ग्लास लेकर भाग रहा है और इसी दौरान उसने एक-दो सिप मार भी ली है. मगर हिना खान इस दौरान काफी हेल्पलेस नजर आ रही हैं. वो उस शख्स से ग्लास वापिस मांग रही हैं मगर तब तक देर हो जाती है और शख्स ग्लास झूठा कर चुका होता है.
मालदीव ट्रिप पर हैं हिना
हिना ने ये वीडियो मालदीव ट्रिप से शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा- रांझणा गाने का मेरा वर्जन. #Fun #Reels #Trending #feelitreelit #Raanjhafeels. अंकल आपका भी शुक्रिया. @velassarumaldives में मेरा फन टाइम. @velassarumaldives को भी मेरा शुक्रिया. बता दें कि वीडियो के बैकग्राउंड में पॉपुलर सॉन्ग रांझणा बज रहा है. अब हिना के फैंस को तो उनका ये रांझणा वर्जन काफी रास भी आ रहा है. फैंस इस वीडियो पर रिएक्टर कर रहे हैं और उन्हें भी ये वीडियो फनी लग रहा है.
शिल्पा शेट्टी ने बेटे संग की गणेश आरती, कहा- गन्नु राजा साथ हैं, हर संकट की मात है
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर हुई थीं ट्रोल
बता दें कि हिना खान इससे पहले अपने होमलैंड चिनार गई हुई थीं. वहां से उन्होंने कुछ फोटोज भी शेयर की थीं और उस जगह को अपना पता बताया था. इस दौरान वे कैजुअल आउटफिट में नजर आई थीं और बहुत खुश लग रही थीं. वहीं कुछ समय पहले हिना खान को सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ा था. दरअसल वे सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद उनके घर नहीं गई थीं. इसके लिए उन्हें ट्रोल किया गया हालांकि उन्होंने अपनी सफाई में कहा था कि वे उस दौरान मुंबई में नहीं थीं.