scorecardresearch
 

हिना खान को आई पिता की याद, इमोशनल होते हुए शेयर किए 'हैप्पी मोमेंट्स'

हिना खान ने जो फोटोज शेयर की हैं, उनके साथ उन्होंने इमोशनल पोस्ट भी लिखी है. हिना ने लिखा, "मेरे एंजल, जन्नत में भी आप हमेशा मुस्कुराते रहिएगा, मेरे डियर डैडी मैं आपको बहुत मिस करती हूं. मेरे जिंदगी से भरे डैडी, हमें पता है आप हमारे साथ हमेशा रहेंगे, हम सभी हमेशा एक साथ रहेंगे."

Advertisement
X
हिना खान
हिना खान

एक्ट्रेस हिना खान के लिए पिछले कुछ हफ्ते काफी मुश्किलों भरे गए हैं. टीवी एक्ट्रेस मुंबई से बाहर शूटिंग कर रही थीं, जब उनके पिता का निधन हुआ. कार्डियक अरेस्ट के चलते हिना के पिता ने दम तोड़ दिया. 20 अप्रैल को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था. तभी से एक्ट्रेस पिता के जाने का गम मना रही हैं. सोशल मीडिया से भी उन्होंने दूरी बना ली है. उनकी टीम सभी प्लेटफॉर्म्स पर उनके अकाउंट्स हैंडल कर रही है. अब हिना खान ने पिता के साथ खुद के हैप्पी मोमेंट्स शेयर किए हैं. इंस्टाग्राम पर उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनके साथ एक्ट्रेस इमोशनल महसूस कर रही हैं. 

हिना खान ने लिखी इमोशनल पोस्ट
हिना खान ने जो फोटोज शेयर की हैं, उनके साथ उन्होंने इमोशनल पोस्ट भी लिखी है. हिना ने लिखा, "मेरे एंजल, जन्नत में भी आप हमेशा मुस्कुराते रहिएगा, मेरे डियर डैडी मैं आपको बहुत मिस करती हूं. मेरे जिंदगी से भरे डैडी, हमें पता है आप हमारे साथ हमेशा रहेंगे, हम सभी हमेशा एक साथ रहेंगे."

हिना खान ने शेयर कीं इमोशनल फोटोज

हिना खान ने मुंबई वापस लौटने के बाद पिता के चले जाने की जानकारी शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखी थी. उन्होंने आईजी स्टोरी में लिखा था कि मेरे प्यारे पिता असलम खान, 20 अप्रैल 2021 में हम सभी को अलविदा कह गए. मैं आप सभी की आभारी हूं, जिन भी लोगों ने मुझे और परिवार को फोन करके पूछा. मेरी इस मुश्किल घड़ी में मदद की. मैं और मेरा परिवार उनके लिए प्रार्थना कर रहा है और मॉर्न कर रहा है. तब तक मैं सोशल मीडिया से दूर रहूंगी. मेरे वर्क कमिटमेंट्स के बारे में मेरी टीम आपको बताएगी. आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया.

Advertisement

पिता के गुजर जाने का दुख मां संग नहीं शेयर कर पा रहीं हिना, कहा-'बेबस हूं'

इसके बाद हिना खान ने एक पोस्ट शेयर कर फैन्स को जानकारी दी थी कि वह कोविड-19 पॉजिटिव आई हैं. उन्होंने खुद को घर पर ही क्वारनटीन कर लिया है. वह जल्द बेहतर होकर वापसी करेंगी, क्योंकि वह डैडी की स्ट्रॉन्ग गर्ल हैं. 

 

Advertisement
Advertisement