एक्ट्रेस गौहर खान बिग बॉस की बड़ी फैन हैं. गौहर हर साल बिग बॉस शो को बहुत करीब से फॉलो करती हैं और कंटेस्टेंट्स को लेकर अपने फीडबैक भी जरूर देती हैं. गौहर अब बिग बॉस ओटीटी की सबसे छोटी कंटेस्टेंट मूस जट्टाना के सपोर्ट में आगे आई हैं. इसके साथ ही गौहर ने मूस को बुली करने वालों को लताड़ भी लगाई है.
मूस के सपोर्ट में गौहर खान
गौहर खान ने मूस के सपोर्ट में ट्वीट करते हुए दिव्या अग्रवाल के कमेंट पर तंज किया और लिखा, "शादी करके ले जाओ. वो अपने कनेक्शन को बचाने के लिए लड़ रही हैं. मुस्कान के साथ पूरी तरह से मेरी सहानुभूति है."
Such crass lines …… shaadi karke le jao …. 🙄🙄 she was fighting for her connection being sabotaged. Completely empathise with muskaan ! #bb15
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) September 4, 2021
I feel so bad for moose ! She was totally bullied today ! #bb15
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) September 4, 2021
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, मूस जट्टाना को लगता है कि दिव्या अग्रवाल निशांत संग उनका कनेक्शन तोड़कर अपना कनेक्शन बनाना चाहती हैं. इस बात को लेकर मूस काफी डिस्टर्ब नजर आईं और फिर मौका मिलने पर उन्होंने दिव्या को खूब खरी-खोटी सुनाई, जिसके बाद दिव्या ने भी मूस को थप्पड़ मारने की धमकी दे दी.
किश्वर-सुयश ने बेटे संग शेयर किया क्यूट Video, बताया क्या रखा नाम
निशांत को लेकर दिव्या-मूस में हुई लड़ाई
दरअसल, दिव्या किचन में काम करते हुए कहती हैं- "क्या आप लोग अपने पार्टनर्स फिर से बदल रहे हैं?" दिव्या की यह बात मूस को पसंद नहीं आती है और इसपर मूस दिव्या पर चिल्लाते हुए कहती हैं, "तेरे दिमाग में सिर्फ यही सब चलता है." दिव्या इस पर मूस से कहती हैं, "निशांत तुम्हारा बॉयफ्रेंड नहीं है. मूस कहती है, "तुम्हारा कनेक्शन नहीं है, तुम हर जगह जाकर मुंह मार रही हो.
करीना ने बहन करिश्मा और पेरेंट्स संग शेयर किया फैमिली फोटो, लिखा- मेरी दुनिया
दिव्या का नहीं है कोई कनेक्शन
दिव्या गुस्से में मूस को थप्पड़ मारने की बात कहती हैं. दिव्या ने मूस पर यह भी कमेंट किया कि वो शादी करके निशांत को घर ले जाएं. इस बात पर गौहर ने मूस को सपोर्ट किया है. बता दें कि दिव्या का इस समय घर में कोई भी कनेक्शन नहीं है और उनकी किसी से बनती भी नहीं है. अब आने वाले दिनों में पता चलेगा दिव्या को कोई कनेक्शन मिलता है या नहीं.