scorecardresearch
 

Divyanka Tripathi की ऑनस्क्रीन बेटी Aditi Bhatia के लंबे बालों का क्या है सीक्रेट? एक्ट्रेस ने बताया

शोब‍िज की दुन‍िया में सिर से लेकर पैर के नाखून तक, हर चीज का खास ध्यान रखना पड़ता है. ऐसे में अद‍ित‍ि अपने बालों की प्राकृत‍िक सुंदरता को बनाए रखने के लिए कुछ चीजें फॉलो करती हैं जो उनके डेली रूटीन में शामिल है.

Advertisement
X
अद‍ित‍ि भाट‍िया
अद‍ित‍ि भाट‍िया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिव्यांका त्रिपाठी की ऑन-स्क्रीन बेटी अद‍ित‍ि
  • अद‍ित‍ि भाट‍िया के लंबे बालों का सीक्रेट
  • कैसे रखती हैं इनका ख्याल

ये है मोहब्बतें फेम एक्ट्रेस अद‍ित‍ि भाट‍िया ने सीर‍ियल में दिव्यांका त्रिपाठी की ऑन-स्क्रीन बेटी रूही बनकर दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है. 22 साल की अद‍ित‍ि ने शो में अपने एक्ट‍िंग से तो लोगों को इंप्रेस किया ही, साथ ही साथ वे अपने लुक्स से भी लोगों को प्रभाव‍ित कर चुकी हैं. एक्ट्रेस का ब्यूटीफुल लुक और उनके खूबसूरत बाल कई फैंस को भाते हैं. आइए जानें कैसे अद‍ित‍ि अपने बालों का इतना ख्याल रखती हैं. 

अद‍ित‍ि भाट‍िया के बाल घने लंबे होने के अलावा रेशम जैसे बेहद सॉफ्ट और सिल्की हैं. इतने लंबे बालों की देखरेख कितना मुश्क‍िल है, ये मह‍िलाएं समझ ही सकती हैं. खासकर शोब‍िज की दुन‍िया में सिर से लेकर पैर के नाखून तक, हर चीज का खास ध्यान रखना पड़ता है. ऐसे में अद‍ित‍ि अपने बालों की प्राकृत‍िक सुंदरता को बनाए रखने के लिए कुछ चीजें फॉलो करती हैं जो उनके डेली रूटीन में शामिल है. 

Gangubai Kathiawadi Trailer: आ गई गंगूबाई तोड़ने मर्दों का गुरूर, तीखे तेवर, बुलंद आवाज, देखकर उड़ेंगे होश

बालों की ऑयल‍िंग है जरूरी 

अद‍ित‍ि अपने बालों को हेल्दी रखने के लिए अपने स्कैल्प का पूरा ध्यान रखती हैं. वे रोजा बायोट‍िव युक्त विटाम‍िन का इस्तेमाल करती हैं. वे इसे रोज दो बार खाती हैं. दूसरी चीज है बालों की ऑयल‍िंग. अद‍ित‍ि रेगुलर तौर पर अपने बालों में नार‍ियल और बादाम के तेल से अच्छा मसाज देती हैं. ऑयल‍िंग करना बालों और स्कैल्प दोनों के लिए अहम है. वे रात में सोने से पहले बालों की ऑयल‍िंग करती हैं और दूसरे दिन हेयर वॉश करती हैं. 

Advertisement

करोड़ों की प्रॉपर्टी की मालकिन बनीं Shilpa Shetty, पति Raj Kundra ने ट्रांसफर किए 5 फ्लैट्स, जानें कीमत

प्याज के रस से हेड मसाज 

हेयर केयर में बालों को झड़ने से बचाना भी आता है. अद‍ित‍ि हेयर फॉल से बचने के लिए प्याज का रस लगाती हैं. यह उनके डेली रूटीन में शामिल है. स्कैल्प पर प्याज के रस से मसाज करने से बाल मजबूत होते हैं. उनका टूटना बंद हो जाता है. वे होममेड हेयर मास्क का भी इस्तेमाल करती हैं. 

अद‍ित‍ि शोब‍िज की दुन‍िया से जुड़ी हैं इसल‍िए उन्हें केमिकल युक्त पदार्थ और हीट‍ स्टाइल‍िंग टूल्स का भी इस्तेमाल करना पड़ता है. पर एक्ट्रेस इन टूल्स का कम से कम यूज करने की कोश‍िश करती हैं. वे अपने डायट का भी भरपूर ख्याल रखती हैं. अद‍ित‍ि भाट‍िया के हेयरकेयर रूटीन तो हमने बता दिए, अब अगर आपको भी ऐसे ही घने लंबे बाल चाह‍िए तो ये ट‍िप्स जरूर आजमाएं.   

 

Advertisement
Advertisement