
टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार इन दिनों बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट और सिंगर राहुल वैद्य संग अपने रिलेशन को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने ब्लैक आउटफिट में अपनी स्टाइलिश फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की. इन फोटोज में उन्होंने खुद की तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ से की है. इस बात को लेकर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया है.
दरअसल, दिशा ने ब्लैक क्रॉप टॉप और स्कर्ट पहने फोटोज साझा की थी. उन्होंने लिखा- ''मेरे दोस्तों को लगता है कि मैं इन तस्वीरों में कटरीना की तरह लग रही हूं''. उन्होंने दोस्तों द्वारा की गई इस तुलना पर खुद भी हंसने वाली इमोजी शेयर कर हंसी उड़ाई थी. वहीं यूजर्स ने उन्हें ट्रोल ही कर दिया.
यूजर ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट
एक यूजर ने लिखा- कटरीना मेरी बचपन की क्रश है और उसकी तरह कोई नहीं है. एक और यूजर ने लिखा- कटरीना की बेइज्जती मत करो, मिस जेलस क्वीन. एक और यूजर ने लिखा- कितना झूठ बोलते हैं तुम्हारे फ्रेंड्स. एक अन्य यूजर ने तो ये लिख दिया- अरे दीदी राहुल को जाकर तुम्हीं समझा दो, रुबीना से इतना IQ. वहीं एक और यूजर ने लिखा- कटरीना के नजदीक भी नहीं हैं आप. एक और यूजर ने दिशा परमार का मजाक उड़ाते हुए लिख दिया- दिशा आंटी.



वीजे एंडी ने ट्रोलर्स को दिया जवाब
यूजर्स द्वारा दिशा को यूं ट्रोल करना बिग बॉस 7 कंटेस्टेंट रह चुके VJ एंडी कुमार को रास नहीं आया. उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए ट्वीट किया- बिग बॉस 14 फैंस के सभी फैंस दिशा परमार को यूं ट्रोल करना बंद करेंगे. दिशा परमार शो में नहीं है और अगर राहुल वैद्य कुछ करता है तो दिशा के साथ वैसा ही व्यवहार किया जाता है. तो प्लीज इसे बंद करें अब.